देहरादून। यूनिफॉर्म सिविल कोड के ड्राफ्ट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि राज्य कैबिनेट की बैठक में आज इसे पेश नहीं किया गया। जानकारी के अनुसार, UCC ड्राफ्ट मंगलवार को कैबिनेट में लाया जाएगा। बता दें शुक्रवार, 2 फरवरी को उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) को यूनिफॉर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट सौंप दिया गया है। इसके बाद खबर आई शनिवार को कैबिनेट बैठक में सरकार इसे मंजूरी दे देगी, लेकिन किसी कारणवश ऐसे आज नहीं लाया गया।
बता दें 5 फरवरी से उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है। सत्र के दूसरे दिन 6 फरवरी को UCC ड्राफ्ट विधानसभा में पेश किया जाएगा। अगर विधानसभा में यूसीसी को मंजूरी मिल जाती है तो इसे राज्यपाल के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। राज्यपाल की मंजूरी मिलने के बाद उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य बन जाएगा, जहां समान नागरिक संहिता लागू हो जाएगी।