टोक्यो। टोक्यो के हानेडा एयरपोर्ट रनवे पर 2 जनवरी को हुए बड़े हादसे को अभी कोई भूल नहीं पाया था, कि एक बार फिर से हवाई दुर्घटना का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, जापान के होक्काइडो (Hokkaido Airport Japan) में एक हवाई अड्डे पर कोरियाई एयरलाइंस का विमान उड़ान भर रहा था, कि इस दौरान कोरियान विमान कैथे पैसिफिक एयरवेज के विमान से टकरा गया। हालांकि इस हादसे में किसी के घायल होने की अभी तक कोई सूचना नहीं है।
रॉयटर्स के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब कोरियन एयरलाइंस (Korean Airlines) का एक विमान उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था। बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम 5:30 बजे जापान के उत्तरी द्वीप होक्काइडो के न्यू चिटोज हवाई अड्डे पर कोरियाई एयरलाइंस का एक विमान कैथे पैसिफिक एयरवेज के विमान से टकरा गया। कोरियाई एयर की उड़ान में 289 यात्री और चालक दल सवार थे।
बता दें कि इससे पहले सोमवार, 15 जनवरी को जापान में 122 यात्रियों को ले जा रहे एक बोइंग प्लेन के इंजन में अचानक से आग गई थी, जिसके बाद इसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। इस घटना के बारे में जानकारी दी गई थी कि विमान के स्टारबोर्ड इंजन में आग एक पक्षी से टकराने से लगी थी। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।