मथुरा (सतीश मुखिया ): जिला समाज कल्याण अधिकारी नगेंद्र पाल सिंह ने अवगत कराया है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय निःशुल्क कोचिंग योजनान्तर्गत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे यू०पी०एस०सी०, यू०पी०पी०एस०सी०, नीट, जे०ई०ई०, एन०डी०ए०, सी०डी०एस०, एवं एक दिवसीय परीक्षा इत्यादि की तैयारी हेतु छात्रों को परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण के लिये जनपद स्तर पर वर्चुअल एवं साक्षात कक्षाओं का आयोजन किया जायेगा। उक्त के क्रम में इच्छुक अध्यापन कार्य हेतु योग्य, अनुभवी एवं प्रोफेशनल व्याख्याताओं की सेवाओं अतिथि व्याख्याताओं के रूप में ली जायेगी। योग्य / अनुभवी व्याख्याताओं को जिला स्तर पर चयन समिति की अनुशासन से परीक्षण व्याख्यान / ट्रायल लेक्चर के उपरान्त परीक्षा केन्द्र में जिला स्तरीय समिति द्वारा सूचीबद्ध किया जायेगा।
व्याख्यान के लिए आमंत्रित किये जाने वाले विषय विशेषज्ञों / वार्ताकारों / व्याख्ताओं को प्रति व्याख्यान दर रू0 2000/- कार्मिक विभाग के शासनादेश दिनाँक 03.09.2014 के अनुरूप तथा समय समय पर निर्गत शासनादेश में निर्धारित प्राविधानों के अन्तर्गत मानदेय का भुगतान किया जायेगा। एक व्याख्यान की अवधि 90 मिनट होगी। एक अतिथि प्रवक्ता को प्रतिमाह अधिकतम तीस व्याख्यान अनुमन्य होगें।इच्छुक योग्य अतिथि व्याख्याता विषय विशेषज्ञ उक्त परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण के लिए व्याख्यान हेतु वांछित योग्यताओं सहित संक्षिप्त विवरण कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी मथुरा के कक्ष संख्या 05 अथवा बी०एस०ए० कॉलेज मथुरा में अन्तिम दिनॉक 30.05.2025 तक प्रस्तुत कर सकते है।