पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं देने का किया जा रहा प्रयास
भीड़ को देखते हुए बसों के बढ़ाए गए फेरे
देहरादून। मैदानी इलाकों में बढ़ती गर्मी से राहत पाने के लिए पर्यटक मसूरी आ रहे हैं, लेकिन मसूरी पहुंचने में भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। रेलवे स्टेशन स्थित मसूरी बस अड्डे से मसूरी के लिए घंटों इंतजार के बाद बसें मिल रही है। हालांकि, रोडवेज ने बसों के फेरे बढ़ाए गए है, लेकिन भीड़ के आगे बसों की कमी पूरी नहीं हो पाई। बीते दिन बस अड्डे पर सुबह दस बसे से ही भीड़ जुटने लगी थी। दिल्ली, मरेठ, गाजियाबाद, नोएडा, हरियाणा, फरीदाबाद, हरिद्वार से बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचे।
भीड़ के चलते बसें कम पड़ गई। दोपहर तक टिकट काउंटर पर पर्यटकों की लंबी लाइन लग गई थी। घंटों इंतजार के बाद पर्यटकों को बस मिल पाई। रोडवेज के मंडलीय प्रबंधक (संचालन) संजय गुप्ता ने बताया कि दोपहर तक बसों ने मसूरी के 35 फेरे लगा दिए थे। भीड़ को देखते हुए बसों के फेरे बढ़ाए गए। बावजूद भीड़ कम नहीं हुई। बताया कि रोडवेज के पास सीमित बसें हैं, फिर भी पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं देने का प्रयास किया जा रहा है।