मथुरा(सतीश मुखिया) – ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में गुरुवार को नगर में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। इसमें शामिल लोगों ने भारतीय सेना की बहादुरी और शौर्य की सराहना की। भाजपा नेता हंसराज शर्मा के नेतृत्व में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। राष्ट्र के प्रति अपार प्रेम, शौर्य और संकल्प का सजीव प्रदर्शन व वन्दे मातरम् का उद्धधोष करते हुए हर हाथ में तिरंगा लिए सड़क पर एक अद्भुत नजारा दिख रहा था।
तिरंगा यात्रा के दौरान भाजपा नेता बृजेश अहेरिया ने कहा कि यह भारत की अखण्डता, भारतीय सैनिकों की बहादुरी और समर्पण का उत्सव है। युवाओं ने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति का जज्बा दिखाया। इन लोगों ने हिन्दुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। यह यात्रा वार्ड नंबर 12 राधेश्याम कॉलोनी में पंचमुखी हनुमान जी के मंदिर से होते हुए राधेश्याम कॉलोनी के मुख्य बाजार में घूमते हुए पंचमुखी हनुमान मंदिर पर यात्रा का समापन किया। जिसमें वरिष्ठ नेता राजेश डब्बू जी,पार्षद धर्मेश तिवारी जी,धनंजय पटेल जी एवं वॉर्ड के वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।