पीलीभीत से टिकट कटा फिर कांग्रेस का ऑफर भी ठुकराया अब लिखा बेहद भावुक पोस्ट

नई दिल्ली। भाजपा से ट‍िकट कटने के बाद मौजूदा सांसद वरुण गांधी ने बुधवार को ऐलान किया था कि वह पीलीभीत सीट से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इनके बाद गुरुवार सुबह उन्‍हें सोशल मीडिया एक्‍स पर पीलीभीत वासियों के लिए एक भावुक पोस्‍ट लिखा है। उन्‍होंने लिखा कि….

पीलीभीत वासियों को मेरा प्रणाम ।
आज जब मैं यह पत्र लिख रहा हूं, तो अनगिनत यादों ने मुझे भावुक कर दिया है। मुझे वो 3 साल का छोटा सा बच्चा याद आ रहा है जो अपनी मां की उँगली पकड़ कर 1983 में पहली बार पीलीभीत आया था, उसे कहां पता था एक दिन यह धरती उसकी कर्मभूमि और यहां के लोग उसका परिवार बन जाएंगे।

मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे वर्षों पीलीभीत की महान जनता की सेवा करने का मौका मिला। महज एक सांसद के तौर पर ही नहीं, बल्कि एक व्यक्ति के तौर पर भी मेरी परवरिश और मेरे विकास में पीलीभीत से मिले आदर्श, सरलता और सहृदयता का बहुत बड़ा योगदान है। आपका प्रतिनिधि होना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है और मैंने हमेशा अपनी पूरी क्षमता से आपके हितों के लिए आवाज उठाई।

यहां पढें वरूण गांधी का पत्र

https://twitter.com/varungandhi80/status/1773225202819764449

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने सांसद वरुण गांधी का टिकट काटकर उनके स्थान पर लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद को उम्मीदवार घोषित किया है।

कांग्रेस ने दिया था पार्टी ज्वाइन करने का ऑफर
बता दें कि कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने वरुण गांधी को कांग्रेस ज्वॉइन करने का ऑफर दिया है।अधीर रंजन चौधरी ने बीजेपी पर करारा वार करते हुए यहां तक कह दिया कि वरुण को गांधी होने की कीमत चुकानी पड़ रही है। गांधी परिवार से ताल्लुक रखने की वजह से बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया है।. इसके साथ ही अधीर रंजन ने राहुल गांधी के चचेरे भाई वरुण गांधी की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए कहा, “वह एक बड़े, सुशिक्षित और साफ छवि के राजनेता हैं। हम चाहते हैं कि वरुण गांधी अब कांग्रेस में शामिल हों। अगर पार्टी ज्वॉइन करते हैं, तो हमें खुशी होगी।” लेकिन बताया जा रहा है कि वरूण यह ऑफर ठूकरा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top