नई दिल्ली। राजस्थान में जयपुर के कुछ स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है. पुलिस बल और बम निरोधक दस्ता स्कूल परिसर में पहुंच गया है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
डीसीपी ईस्ट जयपुर कावेंद्र सागर ने कहा कि माहेश्वरी स्कूल (एमपीएस इंटरनेशनल स्कूल) समेत शहर के कुछ स्कूलों को धमकी भरे ईमेल भेजे गए हैं. फिलहाल बम निरोधक दस्ता स्कूल में तलाशी ले रहा है.
अधिकारियों ने कहा कि जहां दिल्ली के स्कूलों को रूस स्थित मेलिंग सेवा से धमकियां मिलीं, वहीं अस्पतालों और दो अन्य प्रतिष्ठानों को रविवार को यूरोप स्थित मेलिंग सेवा कंपनी ‘बीबल डॉट कॉम’ से धमकियां मिलीं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ई-मेल एक अस्पताल को भेजा गया था जिसकी आईडी “courtgroup03@beeble.com” थी. साइबर अधिकारी आईपी एड्रेस का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा कि चार-पांच स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. पुलिस स्कूलों तक पहुंच गई है. पुलिस अब बम की धमकी वाला ईमेल भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश कर रही है.
दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी
दिल्ली के स्कूलों में बम की झूठी धमकी के बाद, दिल्ली पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी कर स्कूल प्रशासकों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि स्कूल की आधिकारिक आईडी पर प्राप्त ईमेल की समय पर जांच की जाए. एडवाइजरी में आगे कहा गया, स्कूल अधिकारियों को किसी भी आसन्न खतरे या चुनौती की स्थिति में छात्रों की सुरक्षा और संरक्षा के संबंध में समय रहते उचित उपाय शुरू करने के लिए माता-पिता और संबंधित कानून प्रवर्तन अधिकारियों को सूचित करना चाहिए.