नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दिया. प्रधानमंत्री ने कहा कल और आज कई मान्य सदस्यों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपने विचार व्यक्त किए हैं. जो पहली बार सांसद बनकर हमारे बीच आए हैं और उनमें से कुछ साथियों ने अपने जो विचार व्यक्त किए. संसद के नियमों का पालन करते हुए किए, उनका व्यवहार ऐसा था जैसे एक अनुभवी सांसद का होता है. इसलिए पहली बार आने के बावजूद भी उन्होंने सदन की गरिमा को बढ़ाया. उन्होंने अपने विचारों से इस परिचर्चा को और अधिक मूल्यवान बनाया है.
लगातार तीसरी बार भी 100 का आंकड़ा पार नहीं कर पाई कांग्रेस
पीएम मोदी ने लोकसभा में कहा, कांग्रेस लगातार तीसरी बार भी 100 का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है. अच्छा होता कि वह अपनी हार स्वीकार करते, आत्ममंथन करते. पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा- मुझे एक किस्सा याद आता है. एक बार 99 नंबर लेकर आया एक बालक घमंड में घूम रहा था. सभी को दिखाता था कि कितने मार्क्स आए हैं. फिर टीचर जी कहते थे कि किस बात की बधाई दे रहे हो. ये 100 में नहीं बल्कि 543 में 99 लेकर आया है.
प्रधानमंत्री ने कहा, देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि जिस विकसित भारत के संकल्प को लेकर हम चले हैं. उसके लिए पूरी ईमानदारी से प्रयास करेंगे और हमारे समय का पल पल और शरीर का कण-कण इस सपने को पूरा करने में लगाएंगे.
ये घोटालेबाज लोगों के घोटाले इसी का एक कालखंड था 2014 से पहले, और बेशर्मी के साथ सार्वजनिक तौर पर स्वीकार भी कर लिया जाता था कि दिल्ली से एक रुपया निकलता था तो 15 पैसा पहुंचता था. इस घोटाले की दुनिया ने देश को निराशा की गर्त में डुबा दिया था. पॉलिसी पैरालिसिस था. भाई-भतीजाबाद इतना फैला हुआ था कि सामान्य नौजवान आशा छोड़ चुका था कि अगर कोई सिफारिश करने वाला नहीं है तो जिंदगी अटक जाएगी. गरीब को घर लेना हो तो हजारों रुपयों की रिश्वत देनी पड़ती थी.पिछले 10 साल के कार्यकाल में हमने 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकला, और यही इस चुनाव में हमारे लिए आशीर्वाद का कारण बना.
देश की जनता ने हमें तीसरी बार सेवा करने का मौका दिया
प्रधानमंत्री ने कहा विश्व का सबसे बड़ा चुनाव अभियान था, उसमें देश की जनता ने हमें तीसरी बार देश की सेवा करने का मौका दिया है. यह लोकतांत्रिक विश्व के लिए गौरवपूर्ण घटना है.
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जनता ने हमें चुना है. मैं कुछ लोगों की पीड़ा समझ सकता हूं कि लगातार झूठ चलाने के बावजूद उनकी घोर पराजय हुई
लोकसभा में जोरदार हंगामा हो रहा है और इसी हंगामे के बीच प्रधानमंत्री मोदी भाषण दे रहे हैं. स्पीकर ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों को फटकार लगाई है और कहा कि ये कोई तरीका नहीं है.