पीएम मोदी को 20 साल तक ढूंढ रहा था यह बैंक, प्रधानमंत्री ने खुद बताई वजह

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री जनधन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) के 10 साल पूरे होने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैंकिंग से जुड़ा एक पुराना और दिलचस्प किस्सा साझा किया। ट्विटर पर ‘मोदी आर्काइव’ अकाउंट से पीएम मोदी का एक पुराना वीडियो क्लिप शेयर किया गया है, जिसमें वह साल 2014 के ‘प्रधानमंत्री जनधन योजना’ कार्यक्रम के दौरान अपने बचपन के दिनों का एक किस्सा बता रहे हैं।

‘देना बैंक ने खुलवाया था खाता’

PM मोदी ने बताया, “जब मैं अपने गांव के स्कूल में पढ़ता था, तो ‘देना बैंक’ के लोग स्कूल में आए और बच्चों को गुल्लक देकर समझाने लगे कि पैसे कैसे बचाए जाएं। मैंने भी बैंक में खाता खुलवाया और एक गुल्लक पाया। मगर मेरी पारिवारिक स्थिति ऐसी थी कि उसमें कभी पैसे डाल नहीं पाया। खाता खुल गया था, लेकिन स्कूल और गांव छोड़ने के बाद बैंक वाले मुझे खोजने लगे, शायद 20 साल तक, क्योंकि वे खाता बंद करवाना चाहते थे। तब जाकर मुझे पता चला कि उस समय खाता बंद करवाने के लिए भी कोशिश करनी पड़ती थी, लेकिन आज खाता खोलने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं और मैं इसे गरीबों की जिंदगी का सूर्योदय मानता हूं।”

मोदी आर्काइव ने शेयर किया वीडियो

इस वीडियो को शेयर करते हुए मोदी आर्काइव ने कैप्शन में लिखा, “पांच दशक से भी अधिक समय पहले एक युवा स्कूली छात्र ने बचत का महत्व समझकर बैंक खाता खोला था। उस समय उसे अंदाजा नहीं था कि यह उसे एक महत्वपूर्ण सबक सिखाएगा, जो बचत के महत्व को दर्शाता है।”

उन्होंने आगे लिखा, “परिवार की आर्थिक स्थिति ऐसी थी कि छात्र के पास बड़े होने के बाद भी बैंक खाते में पैसे जमा करने के साधन नहीं थे। दशकों तक बिना इस्तेमाल के खाता पड़े रहने को सिस्टम ने एक बोझ के रूप में देखा और इसे बंद करने के लिए लगातार प्रयास किए। आखिरकार 20 साल बाद उन्होंने खुद ही इसे बंद करने का फैसला किया। यह युवा लड़का कोई और नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top