मुंबई। नवी मुंबई पुलिस ने शनिवार को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया. ये लोग पनवेल में अभिनेता सलमान खान की कार पर हमला करने की योजना बना रहे थे. पुलिस ने बताया कि इसके लिए पाकिस्तानी हथियार सप्लायर से हथियार मंगवाने की योजना थी. लॉरेंस बिश्नोई, अनमोल बिश्नोई, संपत नेहरा और गोल्डी बरार समेत 17 से ज्यादा लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. नवी मुंबई पुलिस के अनुसार, आगे की जांच जारी है.
पुलिस के मुताबिक, उन्हें जानकारी मिली थी कि जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने अपने कनाडा स्थित भाई अनमोल बिश्नोई और साथी गोल्डी बरार के साथ मिलकर एके-47, एम-16 और एके-92 और अन्य चीजें खरीदकर अभिनेता सलमान खान की हत्या की साजिश रची थी. जानकारी के मुताबिक इस प्लान में उनका मकसद सलमान खान की कार को रोकना या फार्महाउस पर छापा मारना था.
पुलिस ने यह भी बताया कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने यह योजना अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले दो शूटरों की गिरफ्तारी से एक महीने पहले बनाई थी. नवी मुंबई पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान धनंजय उर्फ अजय कश्यप, गौरव भाटिया उर्फ नहवी, वासपी खान उर्फ वसीम चिकना और रिजवान खान उर्फ जावेद खान के रूप में हुई है.
आरोपियों ने सलमान खान के घर और फार्महाउस की रेकी की थी. आरोपी अजय कश्यप ने वीडियो कॉल के जरिए पाकिस्तान में डोगर नाम के शख्स से संपर्क किया और सलमान खान पर हमला करने के लिए पाकिस्तान से एके-47 जैसे हथियार मंगवाए गए.
पुलिस ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि लॉरेंस बिश्नोई और संपत नेहरा गैंग के करीब 60 से 70 सदस्य मुंबई, रायगढ़, नवी मुंबई, ठाणे, पुणे और गुजरात से आए हैं और सलमान खान पर नजर रख रहे हैं. सलमान खान पर हमला करने के लिए नाबालिगों का इस्तेमाल करने की योजना थी. नवी मुंबई पुलिस के मुताबिक, हमले के बाद आरोपियों ने कन्याकुमारी से नाव के जरिए श्रीलंका भागने की योजना बनाई थी. (इनपुट ANI)