त्योहारी सीजन में दिल्ली समेत कई राज्यों में आतंकी हमले का खतरा, खुफिया एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट

त्योहारी सीजन के दौरान दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है। खुफिया एजेंसियों ने हालात को देखते हुए राज्यों को एक महत्वपूर्ण अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट में बताया गया है कि आतंकियों के निशाने पर भीड़भाड़ वाली जगहें हैं, साथ ही कुछ देशों के दूतावास भी आतंकियों के निशाने पर हो सकते हैं। इसके अलावा, सोशल मीडिया के माध्यम से धार्मिक आपत्तिजनक सामग्री फैलाकर माहौल खराब करने की आशंका भी जताई गई है।

अलर्ट का समय
यह अलर्ट नवरात्रि से लेकर दिवाली तक के लिए जारी किया गया है, जब राष्ट्रीय राजधानी में जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटते हैं। इस दौरान राजधानी के हर बाजार में भारी भीड़ होती है, जिससे सुरक्षा चुनौती बन जाती है। हालांकि, सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे और सफेद कपड़ों में पुलिस की टीमें हर बाजार में तैनात की गई हैं।

पुलिस की चौकसी बढ़ाई गई
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को भीड़भाड़ वाले बाजारों के आसपास अपनी गश्त बढ़ाने और प्रॉपर्टी तथा कार डीलरशिप की दुकानों की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त, धार्मिक केंद्रों, प्रमुख बाजारों, अस्पतालों, रेलवे स्टेशनों और बस स्टॉप पर भी चौकसी बढ़ाने का आदेश दिया गया है। त्योहारों के दौरान दिल्ली में बाहर से आने वाली गाड़ियों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए बॉर्डर इलाकों में भी जांच में तेजी लाने के निर्देश जारी किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top