भाजपा का असली चेहरा सामने आ गया है, पटनायक सोच रहे होंगे कि अगला कौन होगा: जयराम रमेश

नई दिल्ली। वरिष्ठ बीजद नेता ममता मोहंता के राज्यसभा सदस्य के रूप में इस्तीफा देने के बाद भाजपा में शामिल होने के बाद, कांग्रेस ने शुक्रवार को दावा किया कि “क्षेत्रीय दलों के मुकाबले भाजपा का असली चेहरा” सामने आ गया है और कहा कि बीजद प्रमुख नवीन पटनायक सोच रहे होंगे कि “अगला कौन होगा।”

कांग्रेस महासचिव और संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा कि 20 से अधिक वर्षों से, बीजद और भाजपा “एक ही सिक्के के दो पहलू थे – एक-दूसरे की पीठ थपथपाते रहे क्योंकि वे प्रतिद्वंद्वी होने का आभास देते रहे।” उन्होंने कहा कि पटनायक ने यह भी सुनिश्चित किया कि भाजपा नेता अश्विनी वैष्णव दो बार राज्यसभा के लिए निर्वाचित हों।

रमेश ने कहा, “अब क्षेत्रीय दलों के मुकाबले भाजपा का असली चेहरा सामने आ गया है। इसने बीजद के एक राज्यसभा सांसद को अपनी सीट से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया है और उसे पुरस्कृत किया है। यह सीट अब भाजपा के पास जाएगी।” “बेचारे नवीन बाबू सोच रहे होंगे कि अगला कौन होगा।”

पूर्व बीजद नेता मोहंता गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में भाजपा में शामिल हो गए। इससे एक दिन पहले उन्होंने राज्यसभा सदस्य के रूप में इस्तीफा दिया था और नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली पार्टी छोड़ दी थी। मोहंता राष्ट्रीय सचिव अरुण सिंह और ओडिशा प्रभारी विजय पाल सिंह समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए। इस मौके पर ओडिशा के कुछ भाजपा सांसद भी मौजूद थे।

उनके जाने के साथ ही राज्यसभा में बीजद की ताकत घटकर आठ रह गई है। पार्टी का लोकसभा में कोई सांसद नहीं है। ओडिशा में राज्यसभा की 10 सीटें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top