Date:

‘4 जून को तस्वीर बिलकुल अलग होगी, हमें 295 से ज्यादा सीटें मिलेंगी’- सोनिया गांधी

नई दिल्ली। देश में 18वीं लोकसभा के गठन के लिए चुनावी प्रकिया पूरी हो चुकी हैं और इसको लेकर एग्जिट पोल भी सामने आ चुके हैं. लोकसभा चुनाव-2024 के नतीजे आने से एक दिन पहले कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का एक बयान सामने आया है. उन्होंने केंद्र में ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनने की उम्मीद जताई है. सोमवार को सोनिया गांधी ने कहा, ‘कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि एग्जिट पोल जो कह रहा है, चुनाव के नतीजे इसके बिल्कुल उलटे होंगे.’

दरअसल, सोमवार को सोनिया गांधी तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि की जन्म शताब्दी पर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंची थी. करुणानिधि को श्रद्धांजलि देने के बाद जब संवाददाताओं ने उनसे चुनावी नतीजे और सरकार गठन को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने 4 जून को आने वाले नतीजों का इंतजार करने को कहा. सोनिया ने कहा, कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि एग्जिट पोल जो कह रहा है, चुनाव नतीजे उससे एकदम अलग होंगे. आपको बता दें कि ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी और एनडीए को बढ़त मिलती दिखाई दी है.

सोनिया गांधी से पहले कांग्रेस पार्टी ये कह चुकी है कि एग्जिट पोल सिर्फ मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने का तरीका है. 2004 में सभी एग्जिट पोल ने वाजपेयी सरकार को बहुमत दिया था, मगर सरकार यूपीए गठबंधन की बनी थी. पार्टी का कहना है कि ‘इंडिया’ गठबंधन को 295 से ज्यादा सीटें मिलेंगी.

रविवार को लोकसभा चुनाव-2024 की मतगणना की तैयारियों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों, विधायक दल के नेताओं और पार्टी प्रत्याशियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक भी की थी.

इस अहम बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सभी एग्जिट पोल को खारिज करते हुए कहा था कि एक बार पहले भी एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं. नेता का कहना था कि ये सरकारी एग्जिट पोल करवाए गए हैं, इंडिया गठबंधन को 295 से ज्यादा सीटें मिलेंगी.

इतना ही नहीं कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को चुनाव आयोग से मुलाकात भी की थी. इस दौरान विपक्षी नेताओं ने चुनाव आयोग के सामने पोस्टल बैलेट का मुद्दा रखा. विपक्षी नेताओं का कहना है कि मतगणना के वक्त पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top