पुलिस विभाग के बजट की हुई समीक्षा
प्रगतिशील निर्माण कार्यों का लोकार्पण कैलेंडर बनेगा
देहरादून। डीजीपी अभिनव कुमार ने पुलिस विभाग के बजट के सम्बन्ध में एक समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। विम्मी सचदेवा, पुलिस महानिरीक्षक, व नीलेश आनन्द भरणे, पुलिस महानिरीक्षक, पी/एम ने पुलिस महानिदेशकको वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रावधानित धनराशि, आंवटित अनुदान के सापेक्ष व्यय, स्वीकृत एवं प्रचलित निर्माण कार्यों, नए निर्माण कार्यों आदि के विषय में प्रस्तुतिकरण दिया।
समीक्षा गोष्ठी में पुलिस महानिदेशक ने कहा कि
पुलिस विभाग के कुल बजट का बेहतर उपयोग किया जाए ।
यह सुनिश्चित किया जाए कि निर्माण कार्यों में निर्माण एजेन्सियों द्वारा अच्छी गुणवत्ता की सामग्री का उपयोग किया जाए ।
उन्होंने कहा कि सभी प्रशासनिक एवं आवासीय भवनों की बिल्डिंग इनवेन्ट्री बना ली जाए, जिससे भवनों का अनुरक्षण समय से हो सके ।
सभी थाने/ चौकियों / पुलिस लाइनों/ को महिला कार्मिकों एवं आगन्तुकों के लिए महिला फ्रेन्डली बनाया जाए ।
डीजीपी ने कहा कि पुलिस भवनों को पर्यावरण फ्रेन्डली बनाये जाने पर जोर दिया जाये। नए निर्माण वाले भवनों में सौर उर्जा उत्पादन प्रणाली एवं वर्षा जल संचयन प्रणाली का उपयोग हो। साथ ही पुराने भवनों को भी इस हेतु चिन्हित किया जाए।
प्रगतिशील निर्माण कार्यों के लोकार्पण का कैलेंडर बना लिया जाए।
गोष्ठी में अमित सिन्हा, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन केवल खुराना, पुलिस महानिरीक्षक, प्रशिक्षण, मुकेश कुमार, सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मॉर्डनाइजेशन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।