‘कुछ दिनों में गिर जाएगी केंद्र की NDA सरकार’, खड़गे के बयान को मिला RJD का समर्थन

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के उस बयान का राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि “केंद्र सरकार की एक टांग टूट चुकी है।” आरजेडी के विधायक भाई वीरेंद्र ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए केंद्र सरकार को कमजोर करार दिया। उन्होंने कहा, “केंद्र में एक कमजोर सरकार चल रही है, जो कई सहयोगी दलों की मदद से बनी है। भाजपा ने 400 पार का नारा दिया था, लेकिन जनता ने उन्हें 240 सीटों पर ही समेट दिया।”

भाई वीरेंद्र ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि कई सीटों पर बेईमानी नहीं हुई होती, तो भाजपा 200 सीटों के भीतर सिमट जाती। उन्होंने आगे कहा, “भाजपा का काम देश में जातीय और धार्मिक उन्माद फैलाना है। वह दिन दूर नहीं है जब यह सरकार अल्पमत में आकर गिर जाएगी।”

पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान
राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी जीवन को लेकर विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा, “जो शख्स अपनी पत्नी का नहीं हो सका, वह देश का नहीं हो सकता। प्रधानमंत्री शादीशुदा हैं, लेकिन वह अपनी पत्नी को साथ नहीं रख सकते। इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि जो अपनी पत्नी का नहीं हो सकता, वह देश का कैसे हो सकता है?”

खड़गे का बयान
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हाल ही में केंद्र सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा था कि “आज देश में पूर्ण बहुमत वाली सरकार नहीं है। भाजपा की सरकार अपने दम पर नहीं है, यह सरकार सहयोगी दलों के बल पर चल रही है।” खड़गे ने कहा था कि एनडीए की सरकार को एक टांग TDP के चंद्रबाबू नायडू और एक हाथ JDU के नीतीश कुमार ने दिया है, और यही इस सरकार को चला रहा है।

इनपुट: एजेंसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top