दिल्ली/ एनसीआर: देश की आज भी 70% आबादी गांव में निवास करती है और इन गांवों के विकास के लिए देश के श्रीमान नरेंद्र मोदी, प्रधामंत्री, भारत सरकार जी जान से प्रयासरत है।पंचायतों का कायाकल्प विकास मंत्रालय के जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ सुनिश्चित हो रहा है ।देश के गांवों की समृद्धि और मार्ग प्रशस्त हो रहा है।
इसी दिशा में उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में ग्रामीण विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विभागीय बैठक कर विकास कार्यों एवं आगामी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा करते केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री, कमलेश पासवान ने कहा कि बीते दशक में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नयी गति मिली है, गांवों में गरीबो के घर बनें है, सड़कें बनी है, पक्के रास्ते बने है, गैस कनैक्शन आया है, पीने का पानी आया है, शौचालय बनें है। ऐसे कई कार्यों से लाखों करोड़ों रुपये गांवों में पहुंचे है, रोजगार के नए साधन बनें है, मजदूर से किसान और गाड़ी वालों से दुकानदार तक सबको कमाई के नए मौके मिले है।” इस सरकार में गांव का विकास निश्चित है।