नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार (2 अगस्त) को कैबिनेट की बैठक रखी गई थी. जिसमें देश के इन्फ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत बनाने के लिए फैसला लिया है. जिसके तहत देश में 50,655 करोड़ रुपये की लागत से 936 किलोमीटर लंबी आठ नेशनल हाई स्पीड रोड कॉरिडोर परियोजनाओं को मंजूरी मिल गई है. ये सभी कॉरिडोर लोगों के लिए काफी मददगार रहेंगे क्योंकि ये लोगों के समय के साथ बल्कि ईंधन खर्च की बचत करेंगे.
बता दें कि इन सभी 8 नए कॉरिडोर से रायपुर-रांची,आगरा-ग्वालियर, कानपुर-लखनऊ, खड़गपुर-मोरेग्राम, अहमदाबाद, अयोध्या, पुणे, नाशिक, और गुवाहाटी को फायदा मिलेगा.सरकार के मुताबिक दावा किया गया है कि ये प्रोजेक्ट बराबर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार भी पैदा करेंगे. चलिए जानते हैं किन-किन जगहों पर शुरू होंगी ये नई परियोजनाएं.