38वें राष्ट्रीय खेलों का आज होगा भव्य समापन, मुख्यमंत्री धामी ने तैयारियों का लिया जायजा

मुख्य अतिथि होंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

राज्य में खेल सुविधाओं का विकास हुआ – मुख्यमंत्री धामी 

हल्द्वानी। 17 दिन चले 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुक्रवार को समापन होने जा रहा है। इतने दिन विभिन्न प्रतियोगिताएं कराने वाला गौलापार का अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम विदाई के इस पल के लिए सजकर तैयार हो गया है। शहर भी समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के इस्तकबाल को तैयार है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान मंच निर्माण, साज सज्जा, बैठने की व्यवस्था आदि की जानकारी ली। स्टेडियम के ऑडिटोरियम में अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें कहा कि यह राज्य के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है। समापन कार्यक्रम को भव्यता से संपन्न करना है। निर्देश दिए कि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा, दर्शकदीर्घा और अन्य सभी सुविधा बेहतर हों।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 38 वें राष्ट्रीय खेलों की सभी प्रतियोगिताएं राज्य के भीतर ही संपन्न हुईं। राज्य के बाहर नहीं जाना पड़ा। इसके लिए यहां इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या न हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं चाकचौबंद हों। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 14 फरवरी को दोपहर बाद 3:10 बजे बरेली एयरपोर्ट से प्रस्थान कर 3:40 बजे हल्द्वानी के आर्मी हेलिपैड पहुंचेंगे। यहां से गृहमंत्री कार से चार बजे अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कांप्लेक्स गौलापार पहुंचकर 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करेंगे। वह शाम 5:25 बजे गौलापार हेलिपैड से बरेली एयरपोर्ट को रवाना होंगे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में खेल सुविधाओं का विकास हुआ है। प्रदेश के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड अब देवभूमि ही नहीं, खेल भूमि के रूप में भी स्थापित होगा। खिलाड़ियों के व्यक्तित्व का विकास होगा और उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन अवसर मिलेंगे। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी ने बताया कि आमंत्रित लोगों के लिए शटल सेवा तीन स्थानों से चलाई जाएगी। पहली शटल सेवा हल्द्वानी के डिग्री कॉलेज के पीछे एमबी इंटर कॉलेज मैदान से चलाई जाएगी।

यह बैगनी कार्डधारकों को स्टेडियम के गेट नंबर 2 के पास पार्किंग पर उतार देगी जहां से पैदल चलकर गेट नंबर 2 से बैगनी कार्ड धारक एंट्री करेंगे। इसी प्रकार दूसरी शटल सेवा गौला रोखड़ आरटीओ फिटनेस सेंटर गोला पुल के नजदीक यानी पुराने स्लाटर हाउस के बगल में से चलाई जाएंगी जो इसी प्रकार गेट नंबर 2 के पास पार्किंग में आगंतुकों को उतार कर सभी की एंट्री गेट नंबर 2 से होगी।

राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में मेघालय के मुख्यमंत्री और भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा समेत कई जानी मानी हस्तियां मौजूद रहेंगी। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने बताया कि समापन समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री मनसुख मांडविया, युवा कार्यक्रम एवं खेल राज्यमंत्री रक्षा निखिल खड़से, प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या, केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी समेत कई हस्तियां मौजूद रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top