कश्मीर के गंदेरबल वर्कर्स कैंप में आतंकी हमला: सीसीटीवी फुटेज में दिखे आतंकी

नई दिल्ली: कश्मीर के गंदेरबल स्थित वर्कर्स कैंप में हुए आतंकी हमले की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फुटेज में दो आतंकी दिख रहे हैं, जिनमें से एक के हाथ में अमेरिका निर्मित एम4 कार्बाइन और दूसरे के पास एके-47 है। आतंकियों ने लगभग 7 मिनट तक कैंप में मौजूद रहकर इस हमले को अंजाम दिया।

क्या दिख रहा सीसीटीवी फुटेज में?
सूत्रों के अनुसार, पहली गोलीबारी वाली जगह पर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं था, लेकिन बाद में आतंकियों की मेस में घुसते और गोलीबारी करते हुए तस्वीरें कैद हुई हैं। आतंकियों ने मेस में हमला किया और वहां मौजूद श्रमिकों को निशाना बनाया।

पटाखों जैसी आवाज समझ बैठे श्रमिक
हमले के दौरान 20 अक्टूबर को शाम 7:25 बजे कुछ कर्मचारी डाइनिंग एरिया में थे और अन्य लोग डिनर के लिए जा रहे थे, तभी कैंप पर हमला हुआ। शुरुआत में श्रमिकों को लगा कि पटाखे फूट रहे हैं, लेकिन कुछ मिनटों में ही उन्हें अहसास हुआ कि यह आतंकी हमला है।

7 लोगों की जान गई
इस हमले में सात लोगों की जान गई, जिनमें कश्मीर के बडगाम का एक डॉक्टर और छह अन्य लोग शामिल थे। हमले के वक्त शिविर में 200 से अधिक कर्मचारी और अधिकारी मौजूद थे। अधिकारियों का मानना है कि हमलावर विदेशी थे, हालांकि उनके बारे में कोई ठोस सुराग नहीं मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top