नई दिल्ली। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने पार्टी के अन्य नेताओं के साथ लोकसभा चुनाव 2024 से पहले ‘परिवर्तन पत्र’ यानी घोषणापत्र जारी किया। उन्होंने कहा कि आज हमने अपना ‘परिवर्तन पत्र’ जारी किया है। हम 2024 में 24 वादे ला रहे हैं, जो हमारी प्रतिबद्धता है जिसे हम पूरा करेंगे। उन्होंने इसे बिहार के विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया है।
इस घोषणापत्र में देश भर में एक करोड़ बेरोजगार नौजवानों को सरकारी नौकरी और रक्षाबंधन के मौके पर गरीब परिवारों की ‘बहनों’ को हर साल एक लाख रुपये देने का वादा किया गया है।
यहां तक तक की 10 फसलों के लिए MSP यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य देने का भी भरोसा दिलाया है। तेजस्वी यादव ने राजद के घोषणापत्र में नीतीश के सात निश्चय की तरह 24 वचन दिए हैं। इसमें बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने का भी वादा है।
बता दें कि बिहार में 7 चरणों में मतदान होगा। पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। जबकि, 1 जून को सातवें चरण की वोटिंग होगी। चुनाव को देखते हुए शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल के लीडर तेजस्वी यादव ने पार्टी का मेनिफेस्टो जारी किया।
तेजस्वी यादव के वादे
राजद के अपने घोषणा पत्र में तेजस्वी यादव ने 24 वचन दिए हैं। पढ़िए तेजस्वी यादव ने राजद के घोषणापत्र में क्या-क्या वादे किए हैं।
देश में 1 करोड़ सरकारी नौकरी
रक्षाबंधन पर गरीब महिलाओं को 1 लाख रुपये
पूरे देश में 500 रुपये में LPG सिलेंडर
देशभर में पुरानी पेशन योजना लागू करेंगे
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाएंगे
बिहार को 1 लाख 60 हजार करोड़ का स्पेशल पैकेज
बिहार में 200 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी
अग्निवीर योजना को खत्म किया जाएगा
ड्यूटी के दौरान जान गंवाने पर फौजियों को शहीद का दर्जा
मंडल कमीशन की बची हुई सिफारिशें लागू करेंगे
केंद्र सरकार में आते ही देशभर में 75% आरक्षण लागू करेंगे