चेन्नई। तमिलनाडु के अवनियापुरम में आज पोंगल त्योहार के दिन बड़ा हादसा हो गया जिसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, अवनियापुरम में जल्लीकट्टू के दौरान दो पुलिस कर्मियों सहित 45 लोग घायल हो गए हैं। इनमें से 9 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, तमिलनाडु में आज फसल कटाई का त्योहार यानि पोंगल मनाया जा रहा है। और इस दौरान मदुरै जिले के अवनियापुरम में सोमवार को सांडों को काबू करने का खेल जल्लीकट्टू शुरू हुआ। इसमें 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
बता दें जल्लीकट्टू के आयोजन के लिए करीब एक हजार सांडों और 600 लोग को पंजीकृत किया गया है। यह खेल आज सुबह 8 बजे शुरू हुआ जो अगले तीन दिनों तक चलेगा। राज्य भर में लोगों ने समृद्धि के प्रतीक के रूप में चावल और गुड़ से बना मीठा पकवान ‘पोंगल’ तैयार करके शुभ तमिल महीने ‘थाई’ की शुरुआत की।
#WATCH | Tamil Nadu: 45 people, including two police personnel, were injured in the Avaniapuram Jallikattu event and 9 people were referred to Government Rajaji Hospital in Madurai for further treatment. pic.twitter.com/Nx0SLNXI5E
— ANI (@ANI) January 15, 2024