Date:

आतिशी का अनशन टूटने पर बोली स्वाति मालीवाल, मैंने तो 13 दिन तक ..

नई दिल्ली। दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने मंगलवार को अपनी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल खत्म कर दी है. आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इसकी जानकारी दी. संजय सिंह ने बताया कि उनकी तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. संजय सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आतिशी करीब पांच दिन से अनशन कर रही थीं, जिसकी वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गई. उन्होंने बताया कि उनका शुगर लेवल 36 मिलीग्राम/डेसीलिटर रह गया और उन्हें मंगलवार तड़के LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया.

सांसद ने कहा कि चिकित्सकों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की आवश्यकता पर जोर दिया और इस बात को लेकर भी चेताया कि उनके जीवन को खतरा हो सकता है. उन्होंने बताया कि आतिशी अब ICU में हैं और उनकी जांचें की जा रही हैं. इसलिए अनिश्चितकालीन अनशन रोक दिया गया है. आतिशी के अनशन खत्म करने पर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने तंज कसा है.

स्वाती मालीवाल ने ट्वीट किया, ‘गांधी जी ने अनशन की पवित्र विधि को सत्याग्रह का नाम दिया था. सत्याग्रह जो हमेशा सच्चे और पवित्र मन से किया जाता है. मैंने दो बार अनशन किया. एक बार 10 दिन और एक बार 13 दिन. मेरे अनशन के बाद देश में बच्चों के बलात्कारियों को फांसी की सजा हो, ऐसा क़ानून भी बना. संघर्ष की राह बहुत मुश्किल होती है. कई साल ज़मीन पे संघर्ष करके ही अनशन करने की शक्ति हासिल होती है. दूसरों के बारे में पूरा दिन झूठी और गंदी बातें बोलके नहीं. खैर, आशा है जल्द आतिशी जी का स्वास्थ्य ठीक होगा और वो दिल्ली के लोगों के लिए काम करेंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top