नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से पिटाई मामले में दिल्ली पुलिस की एक टीम अब पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची है. उनके साथ स्वाति मालिवाल भी घटना स्थल पहुंची है, जिसके बाद फॉरेंसिक टीम ने एक बार फिर 13 मई की घटना को रिक्रिएट किया. दिल्ली पुलिस के सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक फॉरेंसिक टीम ने स्वाति मालीवाल के साथ सीएम केजरीवाल के आवास के ड्राइंग रूम की पूरी मैपिंग की. पुलिस उससे घटना के बारे में पूछताछ कर रही है और उस समय वहां कितने लोग मौजूद थे. इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने 13 मई को सीएम आवास में तैनात पुलिस ऑफिसर्स की जानकारी भी मांगी है.
दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अपने साथ हुई मारपीट की घटना पर शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक और पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कहा, ‘हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने खुद को बचाने की कोशिश शुरू कर दी है. अपने लोगों से ट्विट्स करवा के, बिना संदर्भ के वीडियो चला के, इसे लगता है कि ये इस अपराध को अंजाम देकर खुद को बचा लेगा. कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? घर के अंदर और कमरे के सीसीटीवी फुटेज की जांच होते ही सत्य सबके सामने होगा. जिस हद तक गिर सकता है गिर जा, भगवान सब देख रहा है. एक ना एक दिन सब की सच्चाई दुनिया के सामने आएगी.’
स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. दिल्ली पुलिस ने आरोपी विभव कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. स्वाति के एक करीबी सूत्र ने बताया कि लखनऊ एयरपोर्ट पर जब विभव को सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ देखा गया, उसके बाद स्वाति मालीवाल ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया. इससे पहले संजय सिंह ने उन्हें आश्वासन दिया था, जिसके बाद स्वाति चुप बैठी थीं. संजय और स्वाति लगातार एक दूसरे के संपर्क में थे. अब एफआईआर दर्ज होने के बाद दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, जिसके सिलसिले में फोरेंसिक टीम सीएम आवास पर पूछताछ के लिए पहुंची है.
Delhi | The Police is carrying out complete mapping of the drawing room at CM Kejriwal's residence with Swati Maliwal. She is being inquired about the incident and how many people were present there at the time by the police: Delhi Police sources https://t.co/15mF9h7BQm
— ANI (@ANI) May 17, 2024