नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत के निधन की जांच सीबीआई कर रही है, लेकिन 3 साल से भी ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी अभी तक केंद्रीय जांच एजेंसी किसी स्पष्ट नतीजे तक नहीं पहुंची है। 14 जून, 2020 को सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की डेड बॉडी उनके मुंबई स्थित अपार्टमेंट में पाई गई थी, जिसके बाद देश-दुनिया में बवाल मच गया था। अब सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति अपने भाई को इंसाफ दिलाने के लिए सीबीआई से जांच में तेजी लाने की अपील की है। अमेरिका में सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपनी लेटेस्ट बुक ‘पेन: ए पोर्टल टू एनलाइटनमेंट’ में भाई के लिए अपने दिल की बातें लिखी हैं। श्वेता सिंह इन दिनों अपनी बुक की मार्केटिंग के लिए भारत आई हुई हैं।
इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए अपने एक इंटरव्यू में श्वेता ने कहा, ‘हमें जानना है क्या हुआ हमारे प्यारे सुशांत के साथ। हम सबको जानना है। और जब तक हम ये नहीं जानेंगे, हममें से किसी को भी चैन नहीं मिलेगा। हमें इसका पता लगाना होगा और इसके लिए हमें न्याय मांगते रहना होगा, सीबीआई से जांच करने और जितनी जल्दी हो सके परिणाम सामने लाने के लिए कहना होगा।’