अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उनके पिता और भाई को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के खिलाफ CBI द्वारा जारी किए गए लुकआउट सर्कुलर को रद्द करने के बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखा। कोर्ट ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने केवल इस कारण से इस फैसले को चुनौती दी, क्योंकि आरोपी हाई-प्रोफाइल पृष्ठभूमि से आते हैं।
बॉम्बे हाईकोर्ट का फैसला रहेगा बरकरार
ज्ञात हो कि CBI ने 2020 में रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक, पिता लेफ्टिनेंट कर्नल इंद्रजीत चक्रवर्ती और मां संध्या चक्रवर्ती के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था। यह सर्कुलर तब जारी किया गया था जब सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने उनकी मौत की जांच की मांग करते हुए पटना में FIR दर्ज कराई थी, जिसके बाद मामला CBI को सौंप दिया गया। सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाईकोर्ट के इस फैसले को फिलहाल बरकरार रखने का आदेश दिया है।
CBI को सुप्रीम कोर्ट की फटकार
सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने CBI पर सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि इस तरह के मामले में तुच्छ याचिकाएं दायर करना केवल इसलिए उचित नहीं है क्योंकि आरोपी हाई-प्रोफाइल हैं। कोर्ट ने कहा कि इसके लिए बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है। CBI ने बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था।