सुल्तानपुर: ‘मोची’ बने राहुल गांधी, दुकान में बैठकर सीखा चप्पल सिलने का हुनर, यहां देखें वीडियो

सुल्तानपुर। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को सुल्तानपुर की सांसद-विधायक (एमपी/एमएलए) अदालत में मानहानि के एक मामले में पेश हुए। कांग्रेस सांसद ने कोर्ट से कहा कि उन्होंने आज तक किसी के खिलाफ ऐसा बयान नहीं दिया, जिससे मानहानि का मामला बने। बयान दर्ज करने के बाद अदालत ने फैसला लिया कि अब इस मामले में अगली सुनवाई 12 अगस्त को होगी। इसी बीच, सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक मोची की दुकान पर चप्पल सिलते नजर आ रहे हैं।

मोची के परिवार से मिले राहुल गांधी
कांग्रेस पार्टी ने ‘एक्स’ पर अपने आधिकारिक अकाउंट से वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “नेता विपक्ष राहुल गांधी ने रास्ते में गाड़ी रुकवाकर मोची का काम करने वाले परिवार से मुलाकात की। हम इन मेहनतकश लोगों के अधिकारों के लिए लगातार लड़ रहे हैं। सड़क से संसद तक इनकी आवाज बुलंद कर रहे हैं, इनका वर्तमान सुरक्षित और भविष्य खुशहाल बनाना ही हमारा लक्ष्य है।”

वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे राहुल गांधी अपनी गाड़ी रुकवाते हैं और मोची से बातचीत करते हैं, साथ ही उसकी कामकाजी स्थिति के बारे में जानकारी लेते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

सुल्तानपुर की अदालत में राहुल गांधी की पेशी
राहुल गांधी पर बीजेपी के स्थानीय नेता विजय मिश्र ने 4 अगस्त 2018 को बेंगलुरु में गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए मानहानि का मामला दर्ज कराया था। इसी मामले में शुक्रवार को राहुल गांधी सुल्तानपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट में उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया और अगली सुनवाई की तारीख 12 अगस्त को तय की गई।

राहुल गांधी का पलटवार
कांग्रेस सांसद के अधिवक्ता काशी प्रसाद शुक्ला ने बताया कि राहुल गांधी संसद की कार्यवाही छोड़कर न्यायालय में पेश हुए हैं। राहुल गांधी ने कोर्ट में कहा, “मेरे ऊपर जो आरोप लगाए गए हैं, उनसे मैं इनकार करता हूं। मेरी और मेरी पार्टी की छवि को खराब करने के लिए झूठा मुकदमा मेरे खिलाफ दर्ज किया गया है।”

https://twitter.com/INCIndia/status/1816756684011737524

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top