चीन को लेकर पीएम मोदी पर सुब्रमण्यम स्वामी ने लगाए सनसनीखेज आरोप!

नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के सीनियर नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने चीन को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर सवाल उठाया है।

भारत-चीन संबंध और लद्दाख में लगातार चीन की तरफ से हो रहे अतिक्रमण को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी पीएम मोदी पर निशाना साधा और पूछा कि- क्या डील में आप भी शामिल है। साथ ही कांग्रेस को भी घेरा है।

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी लंबे समय से लद्दाख में चीन की ओर से घुसपैठ का मुद्दा उठा रहे हैं। सुब्रमण्यम स्वामी ने 28 जुलाई, 2024 को सोशल मीडिया के जरिए सवाल उठाया कि नरेंद्र मोदी सरकार उनका क्यों विरोध कर रही है?

एक्स पर बीजेपी नेता ने लिखा, “निर्विवाद लद्दाख में 4064 वर्ग किमी पर चीन के हालिया कब्जे की सच्चाई जानने से उन्हें रोका जा रहा है। बीजेपी नेता ने सवाल उठाया कि उन्हें चीनी कब्जे से जुड़ा सच जानने से रोकने के लिए मोदी सरकार अदालत में विरोध क्यों कर रही है?”

सुब्रमण्यम स्वामी ने एक्स पोस्ट में आगे लिखा, ” लोगों को जानने का अधिकार है, जबकि कांग्रेस पार्टी यह मुद्दा नहीं उठा रही है। बीजेपी नेता के मुताबिक, ‘कांग्रेस केस इसलिए नहीं उठा रही क्योंकि गांधी परिवार का चीन से समझौता है। क्या डील में नरेंद्र मोदी हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top