एसटीएफ ने धोखाधड़ी के शिकार हुए लोगों को वापस की उनकी लूटी हुई राशि

देहरादून। एसटीएफ उत्तराखण्ड ने धोखाधड़ी के शिकार हुए लोगों को उनकी लूटी हुई राशि वापस कर दी है। दरअसल साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र, उत्तराखण्ड में सभी शिकायतों में फ्रॉडस्टरों द्वारा धोखाधडी से ली गई धनराशि को साइबर पुलिस टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुये लाभार्थी बैंक खातों / पेमेण्ट गेटवे / मर्चेण्ट्स से संपर्क कर पीडितों से ठगी गयी धनराशि को होल्ड / फ्रीज कराते हुए कुल 35,70,000/- (पैंतीस लाख सत्तर हजार) रूपये की धनराशि पीडितों के खातों में वापस करा दी है। जिसके बाद पीडितों ने एसटीएफ / साइबर क्राईम को धन्यवाद भी दिया है।

1- 23 जनवरी 2024 से 14 फरवरी 2024 तक अज्ञात व्यक्तियों ने पीड़ित को शेयर मार्किटिंग ट्रेडिंग लिंक भेजकर मुनाफा कमाने का लालच देकर झांसे में लिया और ट्रेडिंग एप्प के माध्यम से धोखाधडी की। जिसका मामला साइबर क्राईम कुमाऊँ परिक्षेत्र में FIR NO 03/2024 पंजीकृत जिसकी छानबीन प्रभारी निरीक्षक साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन, कुमाऊँ परिक्षेत्र ने की। पीड़ित के बंधन बैंक के खाते से फ्रॉडस्टरों ने 17,05000/- आईसीआईसीआई बैंक के खाते में धोखाधडी से स्थानान्तरित करवा लिये थे । जिसके सम्बन्ध में साईबर क्राईम टीम ने सम्बन्धित बैंक से पत्राचार कर समस्त धनराशि को होल्ड / फ्रीज करवा कर 17,05000/- रूपये पीडि़त के खाते में वापस करा दिए।

2- 26 अगस्त 2023 से 8 सितंबर 2023 तक अज्ञात व्यक्तियों ने Mc Donald’s की Franchise लेने के नाम पर पीड़ित से हुई धोखाधडी में थाना हल्द्वानी जनपद नैनीताल में FIR NO 476/2023 पंजीकृत हुआ जिसकी छानबीन प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र ने की। जांच में पाया की धोखाधडी से पीड़ित से 8,00,000/- रूपये से लिए गए। साइबर क्राईम टीम ने सम्बन्धित बैंक से पत्राचार कर उक्त धनराशि को होल्ड / फ्रीज करवाकर 8,00,000/- रूपये की धनराशि पीड़ित के खाते में वापस कराई।

3. अज्ञात फ्रॉडस्टरों ने पीड़ित के फोन में Any desk App डाउनलोड कराकर वादी के खाते का एक्सिस लेकर हुई धोखाधडी की। थाना हल्द्वानी जनपद नैनीताल में FIR NO 296/2023 में यह मामला दर्ज था। जिसकी जांच प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र ने की। जांच में पाया गया की पीड़ित से धोखाधडी से पैसे लिए गए। जिसके टीम ने बैंकों से पत्राचार कर उक्त खाते एवं धनराशि को होल्ड / फ्रीज करवाकर 2,86,000 /- रूपये की धनराशि पीड़ित के खाते में वापस कराई।

4. थाना हाजा पर प्राप्त शिकायत जिसमें शिकायतकर्ता को फ्रॉडस्टर द्वारा कॉल कर स्वयं को उसका दोस्त बताकर अपनी पत्नी के एक्सीडेंट होने एवं अस्पताल में भर्ती होने की बात कह कर धोखाधडी से 6,50,000/- रूपये की धनराशि शिकायतकर्ता के एचडीएफसी बैंक से केनरा बैंक के खाते में स्थानान्तरित करवा लिये गये थे, साईबर टीम ने मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित बैंक से पत्राचार कर धनराशि को होल्ड / फ्रीज करवाकर 6,50,000/- रूपये शिकायतकर्ता के खाते में वापस करवा दिए।

5. 3 अलग अलग शिकायतों में शिकायतकर्ताओं से क्रमशः क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने, अमेजॉन खाते से जानकारी के बिना खाते से पैसा निकलने तथा जाँब के नाम पर आनलाईन धोखाधडी में क्रमशः 49,000/-, 45,000/-, 35,000/- कुल 1,29,000/- रूपये की धोखाधडी की गयी थी । जिसमें साइबर क्राईम पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित बैंको / पेमेण्ट गेटवे / मर्चेण्ट्स से पत्राचार कर धनराशि को होल्ड करवाया और शिकायतकर्ताओं के खातों में वापस करवाया दिया।

एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के उपहार/ लक्की ड्रॉ, डिस्काउन्ट, लॉटरी, पॉलिसी में बोनस के प्रलोभन में न आयें। भारी मात्रा में विदेशी धनराशि के लालच में आकर धनराशि देने तथा अपनी व्यक्तिगत जानकारी व महत्वपूर्ण डाटा शेयर करने से बचना चाहिये। कभी भी बैंक खाते, आधार कार्ड सम्बन्धित गोपनीय सूचनाऐं साझा न करें, मोबाईल फोन में आये OTP को शेयर न करें, किसी भी अन्जान लिंक को क्लिन करें, मोबाइल फोन में अनजान एप्लिकेशन को डाउनलोड़ न करें। कोई भी शक होने पर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को सम्पर्क करें। वित्तीय साईबर अपराध घटित होने पर तुरन्त 1930 नम्बर पर सम्पर्क करें ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top