सपा नेता रामगोपाल यादव ने राज्यसभा में इंस्टाग्राम रील्स पर उठाया सवाल, अश्लीलता और हिंसा का आरोप

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने मंगलवार को राज्यसभा में इंस्टाग्राम रील्स का मुद्दा उठाते हुए इस मंच पर अश्लीलता और हिंसा फैलाने का आरोप लगाया। सपा सांसद ने कहा कि सोशल मीडिया के इस मंच ने समाज को असभ्य बना दिया है, जिसका शिकार आज की युवा पीढ़ी हो रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मौजूदा सरकार इस पर अंकुश लगाने के लिए कड़े कदम नहीं उठाती, तो स्थिति और ज्यादा खतरनाक हो सकती है।

‘समाज में अश्लीलता और हिंसा परोस रहे चैनल्स’
राज्यसभा में अपने भाषण में रामगोपाल यादव ने कहा, “हमारे समय में स्कूलों में बच्चों को अंग्रेजी छठी कक्षा में पढ़ाई जाती थी और जब बच्चा थोड़ी बहुत अंग्रेजी सीख लेता था, तो शिक्षक उसे वाक्य रटवाते थे, जैसे ‘वेल्थ इज लॉस्ट नथिंग इस लॉस्ट, हेल्थ इज लॉस्ट समथिंग इज लॉस्ट एंड कैरेक्टर इज लॉस्ट एवरीथिंग इज लॉस्ट।’ आज मुझे यह कहते हुए तकलीफ हो रही है कि हमारे समाज में कुछ चैनल्स, खासकर इंस्टाग्राम रील्स, अश्लीलता और हिंसा परोस रहे हैं। हमारी युवा पीढ़ी इस मंच पर दिन में तीन घंटे बर्बाद कर रही है और अश्लील सामग्री देखने में अपना कीमती समय गवा रही है।”

‘समाज में विकृतियां पैदा हो रही हैं’
उन्होंने आगे कहा, “इससे समाज में विकृतियां पैदा हो रही हैं। हम अखबारों में पढ़ते हैं कि इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई, फिर शादी हुई और उसके बाद हत्या या चोरी की घटनाएं हो रही हैं। इन घटनाओं की संख्या बढ़ रही है। पहले हम परिवार के साथ मिलकर समय बिताते थे, लेकिन अब सोशल मीडिया की वजह से ऐसा नहीं हो पा रहा। अब लोग फोन में उलझे रहते हैं और इससे संबंधों में कमी आने लगी है।”

‘परिवार में प्यार खत्म हो रहा है’
रामगोपाल यादव ने कहा कि सोशल मीडिया के कारण परिवारों में संवाद की कमी हो रही है और प्यार खत्म हो रहा है। “हमें जानकारी मिलती रहती है कि बेटे ने पिता को मार दिया, क्योंकि परिवार में प्रेम और संवाद की कमी हो रही है। पहले लोग खुलकर बातचीत किया करते थे, जिससे युवाओं के बिगड़ने की संभावना कम हो जाती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है।”

सपा नेता की इस टिप्पणी ने राज्यसभा में चर्चा का नया विषय पेश किया है और सोशल मीडिया के प्रभाव को लेकर नई बहस छेड़ी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top