पीएम मोदी पर आधारित गाना ‘हमारे मोदीजी’रिलीज, 9 भाषाओं में युवाओं को प्रेरित करेगा यह सांग

नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लाइफ पर विवेक ओबेरॉय स्टारर ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ जैसी कई फिल्में बनी हैं, जिन्होंने दर्शकों को भी खूब आकर्षित किया. अब प्रधानमंत्री मोदी से जुड़ा एक गाना भी लॉन्च हो गया है. भारत के संविधान क्लब में 19 अप्रैल को आयोजित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में ‘हमारे मोदीजी’ गीत के लॉन्च ने उपस्थित लोगों पर गहरी छाप छोड़ी. इस अवसर पर एक्टर मनोज जोशी, भाजपा के महासचिव तरुण चुघ, दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और पीपीआरसी के निदेशक सुमित भसीन सहित सम्मानित गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. प्रेस कॉन्फ्रेंस में गाने के वीडियो और ऑडियो संस्करण का अनावरण किया गया, जो छह मिनट का है.

नौ भाषाओं में रिलीज हुआ गाना
‘हमारे मोदीजी’ केवल एक गीत नहीं है बल्कि भारत के विकास के लिए प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों का प्रतिबिंब है. नौ विभिन्न भाषाओं में गाए गए इस गीत में मोदी के दृष्टिकोण और राष्ट्र की प्रगति के लिए भाजपा के योगदान को बखूबी रेखांकित किया गया है. संघटन संस्कृति संघ की सदस्य हरिप्रिया भारगव ने पूरी परियोजना की अवधारणा की, यह सुनिश्चित करते हुए कि गीत के माध्यम से सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति का सार खूबसूरती से चित्रित हो. विभिन्न भाषाओं में गाने के लिए अपनी आवाज देने वाले प्रसिद्ध गायकों की भागीदारी इसे और आकर्षक बना देती है.

पीएम मोदी की लाइफ पर बनी ये फिल्में और वेब सीरीज
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन ने कई युवाओं को प्रेरित किया है. उनकी लाइफ पर बनी बायोपिक फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ 24 मई, 2019 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म में एक्टर विवेक ओबेरॉय ने पीएम मोदी का किरदार निभाया और उनके जीवन के संघर्ष को बड़े पर्दे पर पुनर्जीवित किया. पीएम मोदी की लाइफ से प्रेरित एक वेब सीरीज भी 2019 में रिलीज हुई थी, जिसका नाम ‘मोदी: जर्नी ऑफ ए कॉमन मैन’ था. इस सीरीज में पीएम मोदी के बचपन से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक के सफर को दिखाया गया था. हालांकि पीएम मोदी का किरदार ‘अवरोध’, ‘चलो जीते हैं’ जैसी फिल्मों और वेब सीरीज में भी नजर आ चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top