नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव को ‘भारत रत्न’ के लिए चुने जाने की चर्चा देशभर में है। नरसिम्हा राव के बेटे प्रभाकर राव ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रभाकर राव ने कहा, उनके पिता ने अपनी नीतियों के जरिए देश के लिए बहुत योगदान दिया और नई उपलब्धियां हासिल की।
प्रभाकर राव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत रत्न (मरणोपरांत) के लिए चुने जाने पर यह न केवल परिवार के लिए बल्कि नरसिम्हा राव के प्रशंसकों और अनुयायियों के लिए है। हम इस पुरस्कार के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के प्रति अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि नरसिम्हा राव का राजनीति से आजीवन जुड़ाव रहा और अपने दूरदर्शी नेतृत्व के साथ देश के लिए बहुत योगदान देते हुए एक राजनेता के रूप में विकसित हुए। उनके भूमि और आर्थिक सुधार भारत में ऐतिहासिक बदलाव लाए।
बता दें कि पीवी नरसिम्हा राव को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की घोषणा के बाद उनके परिवार के सदस्यों ने हैदराबाद के नेकलेस रोड स्थित पीवी ज्ञान भूमि में पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि दी। नरसिम्हा राव 21 जून 1991 से 16 मई 1996 तक देश के प्रधानमंत्री रहे।