जयपुर। लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं का दल बदलने का सिलसिला जारी है। इसी बीच राजस्थान में बीजेपी (BJP) को बड़ा झटका लगा है। राजस्थान के चुरू (Churu) से लोकसभा सदस्य राहुल कस्वां (Rahul Kaswan) सोमवार को बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस (Congress) में शामिल हो गए।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।खड़गे ने पार्टी में उनका स्वागत किया।इस मौके पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद थे. बीजेपी द्वारा लोकसभा टिकट काटे जाने के बाद कस्वां ने यह कदम उठाया है।
कांग्रेस में शामिल होने से पहले कस्वां ने भारतीय जनता पार्टी और संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, ‘राम-राम मेरे चूरू लोकसभा परिवार. मेरे परिवारजनों! आप सब की भावनाओं के अनुरूप, मैं सार्वजनिक जीवन का एक बड़ा फैसला लेने जा रहा हूं। राजनीतिक कारणों के चलते आज इसी समय, मैं बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता एवं संसद सदस्य पद से इस्तीफा दे रहा हूं।’
कस्वां ने कहा, ‘समस्त भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं अमित शाह का आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने मुझे 10 वर्षों तक चूरू लोकसभा परिवार की सेवा करने का अवसर दिया. विशेष आभार मेरे चूरू लोकसभा परिवार का, जिन्होंने मुझे सदैव बहुमूल्य साथ, सहयोग और आशीर्वाद दिया.’
टिकट कटने से थे नाराज
बीजेपी ने चुरू सीट से नये चेहरे देवेंद्र झाझड़िया को टिकट दिया है। झाझड़िया पैरालंपिक में दो बार स्वर्ण और एक बार रजत पदक जीत चुके हैं। टिकट कटने के बाद कस्वां ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा था, ‘आखिर मेरा गुनाह क्या था? क्या मैं ईमानदार नहीं था? क्या मैं मेहनती नहीं था? क्या मैं निष्ठावान नहीं था? क्या मैं दागदार था? क्या मैंने चूरू लोकसभा में काम करवाने में कोई कमी छोड़ दी थी?’