नई दिल्ली, 6जूलाई। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का देहांत हो गया है। वायरल पोस्ट की जांच की गई तो यह खबर फर्जी निकली। आडवाणी के निजी सचिव ने पुष्टि की है कि बीजेपी प्रवक्ता एल के आडवाणी जीवित हैं, स्वस्थ, प्रसन्न और अपने पृथ्वीराज राज रोड आवास पर आराम कर रहे हैं।
लाल कृष्ण आडवानी के निधन के खबरों पर आडवाणी के निजी सचिव दीपक चोपड़ा से संपर्क साधा तो उन्होंने बताया कि “ये जानकारी फर्जी है और लालकृष्ण आडवाणी जी स्वस्थ हैं और अपने निवास स्थान पर आराम कर रहे हैं।”
इस फर्जी खबर को फैलाने वाले फेसबुक यूजर परमानंद सैनी फेसबुक पर लगभग 5000 मित्र हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई ने भी पुष्टि की है कि अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद, वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी की हालत स्थिर और स्वस्थ है तथा वे घर पर आराम कर रहे हैं।
After being discharged from hospital, veteran BJP leader LK Advani is stable, healthy and resting at home.
(file pic) pic.twitter.com/JAJi4TodKm
— ANI (@ANI) July 6, 2024