जलसंकट के बीच आतिशी के अनशन का दूसरा दिन, कहा- इसके अलावा और कोई रास्ता नही…

नई दिल्ली। दिल्ली के लोग करीब एक महीने से जल संकट से जूझ रहे हैं. एक तरफ जहां भीषण गर्मी पड़ रही है वहीं दूसरी तरफ जल संकट ने लोगों की परेशानी बढ़ाई हुई है. दिल्ली के कई हिस्सों में लोगों को टैंकरों से पानी भरने के लिए घंटों लंबी कतार में लगना पड़ रहा है. इस बीच शुक्रवार (21 जून) को आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने ‘अनिश्चितकालीन उपवास’ की शुरुआत कर दी है.

दिल्ली जल मंत्री आतिशी ने कहा, ‘मैंने हर संभव रास्ता अपना कर देख लिया लेकिन जब किसी भी रास्ते से हरियाणा सरकार पानी देने को तैयार नहीं हुई तो मेरे पास अनशन पर बैठने के अलावा कोई रास्ता नहीं था. दिल्ली वाले एक-एक बूंद पानी को तरस रहे हैं इसलिए मैं कल से अनशन पर बैठी हूं. आज भी पानी की कमी बनी हुई है. कल पूरे दिन भर में 110 MGD पानी कम आया है. मैं अनशन पर तब तक बैठी रहूंगी जब तक हरियाणा सरकार दिल्ली को पानी नहीं देती है। मैं तब तक खाना नहीं खाऊंगी जब तक दिल्ली के 28 लाख लोगों को हरियाणा से पानी नहीं मिल जाता है.’

जल मंत्री ने अनशन के दौरान कहा कि देश की राजधानी को दिल्ली को पानी के लिए पड़ोसी राज्यों पर निर्भर रहना पड़ता है. उन्होंने मीडिया से बात करने के दौरान बताया कि पड़ोसी राज्यों से नदियों और नहरों के जरिए दिल्ली को 1,005 एमजीडी पानी मिलता है. जिसमें से हरियाणा राज्य 613 ​​एमजीडी पानी मुहैया कराती है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में जारी भीषण गर्मी के बीच हरियाणा कुछ सप्ताह से 513 एमजीडी पानी ही दे रहा है जिस कारण 28 लाख से अधिक लोग प्रभावित हो रहे हैं.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top