नई दिल्ली। चुनाव की तारीखों का घोषणा होने के साथ ही देशभर में उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया भी तेज हो गई है। वहीं अगर बिहार राज्य की बात की जाए तो गुरुवार (28 अप्रैल) को बिहार में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीटों का बंटवारा तय किया जा चुका है।
जिसको लेकर आज (29 मार्च) को दोपहर 12 बजे पटना के राजद कार्यालय में एक प्रेस कॉफ्रेस हुई। जिसमें सीट बंटवारे को लेकर घोषणा की गई। बता दें कि महागठबंधन के महत्वपूर्ण नेताओं में तेजस्वी यादव, अखिलेश सिंह, राहुल गांधी जैसे कई बड़े नेता शामिल हैं। इसके अलावा सूत्रों के अनुसार सीट बंटवारे को लेकर जो जानकारी सामने आई है, उसमें झारखंड में राजद को एक अतिरिक्त सीट मिलेगी। अब RJD चतरा के अलावा पलामू सीट पर भी अपना प्रत्याशी खड़ा करेगा।
बिहार में महागठबंधन में सीटों का बंटवारा तय किया जा चुका है, ये बंटवारा कुछ नियम और शर्तों के तहत किया गया है। वहीं इस बात की घोषणा आज पटना में एक कॉफ्रेंस के जरिए कर दी गई है।
कौन सी पार्टी कहां से अपने कितने प्रत्याशी उतारेगी?
राजद (RJD) 26 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी, जबकि कांग्रेस 9 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, वाम दल 5 सीटों पर अपने उम्मीदवार लेकर आएगा। इनमें सीपीआई-M 3 सीटों पर, CPI 1 और CPM 1 सीट पर प्रत्याशित उतारेगा।
RJD किन 26 सीटों पर लड़ेगी चुनाव?
राजद अपने उम्मीदवारों को औरंगाबाद, गया, जमुई, नवादा, सारण, पाटलिपुत्र, बक्सर, उजियारपुर, जहानाबाद, दरभंगा, बांका, अररिया, मुंगेर, सीतामढ़ी, झंझारपुर, मधुबनी, सिवान, शिवहर, वैशाली, हाजीपुर, सुपौल, वाल्मिकीनगर, पूर्वी चंपारण, पूर्णिया, और मधेपुरा से चुनाव लड़ाने की तैयारी कर रही है।
कांग्रेस किन 9 सीटों पर लड़ेगी चुनाव?
कांग्रेस की 9 सीटें इस प्रकार हैं – किशनगंज, कटिहार, समस्तीपुर, पटना साहिब, सासाराम, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, और मधेपुरा या सुपौल, महाराजगंज।
इसके अलावा वाम दल अपने प्रत्याशियों को आरा, काराकाट, और नालंदा से चुनावी मैदान में उतारेगा। वहीं सीपीआई बेगूसराय से उम्मीदवार खड़ा करेगी, जबकि सीपीएम खगड़िया से चुनाव लड़ेगा।