मथुरा। आम जनता को राहत पहुंचाने के संबंध और उनकी रोजमर्रा की समस्याओ के निराकरण के लिए श्री शशांक चौधरी, IAS नगर आयुक्त, नगर निगम मथुरा वृंदावन के नेतृत्व में भूतेश्वर कार्यालय के सभागार में संभव दिवस का आयोजन किया जाता है। यह संभव दिवस सप्ताह के प्रति मंगलवार को लगाया जाता है। जिसमें नगर आयुक्त निगम के सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठकर स्वयं जनता की शिकायतों को सुनते हैं और तत्काल प्रभाव से उनके निस्तारण का आदेश देते हैं।
इस जनसुनवाई का आयोजन प्रातः10 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक किया जाता है। उन्होंने कहा कि जनता को परेशानी नहीं होनी चाहिए और जनशिकायतों का सर्वोच्च प्राथमिकता पर निस्तारित कराए। हम लोग जनता की समस्याओं के निराकरण हेतु यहां पर बैठे हुए हैं और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश हैं कि जनता सर्वोपरि है।
हम लोग जनता की सेवा के लिए यहां पर है, अभी कुछ समय बाद वर्षा ऋतु शुरू होने वाली है उससे पहले सभी 70 वार्डो के नालियों की साफ सफाई सही तरीके से होनी चाहिए जिससे कि पानी सड़क पर ना आए और आम जनमानस को समस्याओं का सामना न करना पड़े , कूड़ा करकट का उत्थान सही तरीके से होना चाहिए और उसको सीधे प्लांट पर पहुंचाएं और इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कचरा ले जाते समय ट्रैक्टर, ट्रक को तिरपाल से ढके जिससे कि कचरा उड़े नही और राहगीरों को परेशानी का सामना ना करना पड़े।