रूस और यूक्रेन युद्ध: आईसीबीएम मिसाइल हमले से बढ़ा तनाव, द्निप्रो शहर पर हमला, कई इमारतें नष्ट

Russia and Ukraine war: Tension increased due to ICBM missile attack, Dnipro city attacked, many buildings destroyed

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध हर पल और भयानक होता जा रहा है। यूक्रेन ने दावा किया है कि रूस ने द्निप्रो शहर पर इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) से हमला किया है। इस हमले में कई महत्वपूर्ण इमारतें और ढांचे पूरी तरह नष्ट हो गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूस ने इस हमले में किंझल हाइपरसोनिक और केएच-101 क्रूज मिसाइलों का भी इस्तेमाल किया।
यह पहली बार है जब रूस ने करीब 1000 दिनों से जारी इस युद्ध में आईसीबीएम मिसाइल का उपयोग किया है।

हमले की वजह क्या?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हमला यूक्रेन की ओर से अमेरिका और ब्रिटेन की लंबी दूरी की मिसाइलों के हमलों के जवाब में किया गया है। हालांकि, रूस की ओर से अब तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। रूस की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने प्रेस वार्ता की, लेकिन आईसीबीएम मिसाइल के उपयोग पर कोई टिप्पणी नहीं की।

क्या हैं ICBM मिसाइलें?
इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइलें सतह-से-सतह पर मार करने वाली मिसाइलें हैं, जिनकी रेंज एक महाद्वीप से दूसरे महाद्वीप तक होती है। इन मिसाइलों की रफ्तार 24,500 किलोमीटर प्रति घंटे तक होती है, जिससे इन्हें रोकना लगभग असंभव हो जाता है।

किन देशों के पास हैं ICBM मिसाइलें?
अमेरिका, रूस, चीन, फ्रांस, भारत, ब्रिटेन, इज़राइल और उत्तर कोरिया के पास ICBM मिसाइलों का जखीरा है।

ICBM मिसाइलों की खतरनाक क्षमता
इन मिसाइलों को मुख्य रूप से परमाणु हथियार ले जाने के लिए डिजाइन किया गया है। इनमें रासायनिक और जैविक हथियारों को भी लोड किया जा सकता है, हालांकि ऐसा अब तक कभी किया नहीं गया है। एक ICBM मिसाइल कई वारहेड ले जा सकती है और अलग-अलग लक्ष्यों को एक साथ निशाना बना सकती है।

इस हमले से रूस और यूक्रेन के बीच तनाव और बढ़ने की संभावना है। वैश्विक स्तर पर इसे लेकर चिंता बढ़ गई है, क्योंकि परमाणु हथियारों का उपयोग युद्ध को और विनाशकारी बना सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top