नई दिल्ली। एक्साइज पॉलिसी मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और AAP के नेता मनीष सिसोदिया की शनिवार (6 अप्रैल) को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। मनीष सिसोदिया शराब नीति केस में 26 फरवरी 2023 से जेल में बंद हैं। आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत की अवधि 18 अप्रैल तक कोर्ट ने बढ़ा दी है। इस केस में अगली सुनवाई उसी दिन होगी। मनीष सिसोदिया की ज़मानत अर्जी पर कोर्ट ने आज 12 बजे सुनवाई की।
इस मामले को लेकर सीबीआई और ईडी का ये दावा है कि मनीष सिसोदिया ने शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचाने के लिए नीतियों में बदलाव किए। आप नेताओं ने इन कारोबारियों से बड़ी रिश्वत ली। मनीष सिसोदिया इस केस को लेकर अभी दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। अपनी जमानत याचिका पर सुनवाई से पहले मनीष सिसोदिया ने एक चिट्ठी लिखी जिसमें ये कहा गया कि अब वे जल्द बाहार मिलेंगे।
शुक्रवार (5 अप्रैल) को सिसोदिया ने तिहाड़ जेल से एक चिट्ठी लिखी। ये चिट्ठी उन्होंने विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज के लोगों के लिए लिखी। बाद में आम आदमी पार्टी ने इस चिट्ठी को अपने X प्लेटफॉर्म पर जारी किया।
मनीष सिसोदिया जी ने जेल से लिखी चिट्ठी
दोस्तों
आजादी की लड़ाई की तरह आज हम भी अच्छी शिक्षा के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इसीलिए भाजपा ने हमे फर्जी मुकदमों में जेल के अंदर डाल दिया।
लेकिन आपके प्यार की ताकत से हम ये लड़ाई लड़ते रहेंगे।
जय हिंद@msisodia pic.twitter.com/Yf05Wrayf7
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) April 5, 2024