रबी फसल के लिए प्याज का बफर स्टॉक 4.7 लाख टन उपलब्ध है: जोशी
नई दिल्ली: केंद्रीय उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद वेंकटेश जोशी ने आज भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (एनसीसीएफ) और भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ लिमिटेड (नेफेड) की मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर प्याज की खुदरा बिक्री की शुरुआत की। प्याज 35 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराया जाएगा।
इस पहल का उद्देश्य सरकारी बफर भंडार से प्याज की नियंत्रित और लक्षित आपूर्ति द्वारा प्याज की कीमतों को स्थिर रखना है। जोशी ने कहा कि खाद्य मुद्रास्फीति को नियंत्रित करना सरकार की प्राथमिकता है, और इस दिशा में कई कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस साल प्याज के बफर स्टॉक में 4.7 लाख टन प्याज रखा गया है, जो पिछले साल की तुलना में अधिक है।
इस कार्यक्रम के तहत प्याज की बिक्री एनसीसीएफ और नेफेड की दुकानों, मोबाइल वैन, ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों और अन्य रिटेल चैनलों के माध्यम से की जाएगी। आने वाले हफ्तों में देश के अन्य प्रमुख शहरों में भी इस योजना का विस्तार किया जाएगा।