यमकेश्वर। डांडामण्डल क्षेत्र के निवासियों ने लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पूर्व आज किमसार क्षेत्र में सम्पूर्ण क्षेत्रवासियों द्वारा बैठक में भाग किया गया और सामुहिक रूप से चुनावों का पूर्ण बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया। क्षेत्रवासियों का कहना है कि राजधानी और तीर्थ नगरी, योगनगरी के करीब होने के बावजूद भी आजादी के 75 साल और राज्य बनने के 24 साल बाद भी मूलभूत सुविधाओं से बंचित हैं, जिसमें मुख्यतः सड़क , अस्पताल और शिक्षा मुख्य है।
बैठक में ग्राम प्रधान मल्ला बनास बचन बिष्ट, पूर्व प्रधान तल्ला बनास विनोद नेगी, पिंकी पंवार, प्रधान ग्राम सभा कसाण, संदीप बिष्ट ग्राम प्रधान किमसार, प्रहलाद सिंह, ग्राम प्रधान धारकोट, सतपाल रावत ग्राम प्रधान दिवोगी, महावीर बिष्ट दिनेश शर्मा, मातृ शक्ति एवं अन्य युवा उपस्थित रहे।