मेरठ। भारत और पीएम नरेंद्र मोदी पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले मालदीव के मंत्रियों को निलंबित कर दिया गया है। इसके बावजूद देश के लोगों की नाराजगी अब तक कम नहीं हुई है। मेरठ के 25 परिवारों ने भी मालदीव में सर्दियों की छुट्टियां मनाने का प्लान टाल दिया है। उन्होंने वहां होटल बुकिंग से लेकर हवाई यात्रा के लिए टिकट को रद्द करा लिया है। इस मामले में मालदीव सरकार के झुकने के बावजूद सोशल मीडिया पर भारतीयों की ओर से नाराजगी जाहिर की जा रही है। दरअसल, छुट्टियों में घूमने के लिए मालदीव एक ड्रीम डेस्टिनेशन रहा है, लेकिन इस विवाद के बाद से लोगों का ट्रेंड बदल रहा है। पीएम मोदी के आह्वान पर लोग लक्षद्वीप और देश के अन्य पर्यटन स्थलों की ओर रुख करने लगे हैं।
ड्रीम ट्रिप फॉर यू प्राइवेट लिमिटेड के संचालक शिखर वाधवा ने बताया कि मालदीव की यात्रा रद्द करने वालों में मेरठ चिराग तनेजा, शिवानी तनेजा, श्रेया ढींगरा और कनिका ढींगरा सहित अन्य लोगों के परिवार हैं। ये लोग काफी समय से मालदीव जाने की तैयारी कर रहे थे। मगर अब प्लान बदल गया है। इन लोगों की ओर से अब लक्षद्वीप सहित अन्य जगहों की बुकिंग के लिए पैकेज पूछे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि लक्षद्वीप के लिए मोहित मक्कड़, नेहा मक्कड़, संदीप गांधी, कनिका गांधी, विक्रांत, ऋतु, निखिल और रिंकी सहित सात परिवारों ने बुकिंग कराई है।
जनशक्ति समिति के कार्यकर्ताओं की बैठक शिवाजी रोड स्थित समिति के कार्यालय चंद्र हाउस पर हुई। संचालन वरिष्ठ कार्यकर्ता एजाज हुसैन ने किया। समिति के संस्थापक उमाशंकर खटीक ने कहा कि पूर्वाग्रह से ग्रस्त मालदीव सरकार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी मांगनी चाहिए।
मालदीव से सस्ता है लक्षद्वीप का टूर
मालदीव के लिए बेहतर सुविधाओं सहित चार रात का प्रति व्यक्ति औसत खर्च 1.90 लाख रुपये तक आता है। ऐसे में कपल का खर्च 3.80 लाख रुपये तक पहुंच जाता है। वहीं अपने देश में लक्षद्वीप के लिए प्रति व्यक्ति चार रात का खर्च एक लाख रुपये तक ही है। वहीं, कपल का चार रात का खर्च करीब दो लाख रुपये तक आता है। ऐसे में लक्षद्वीप की ट्रिप मालदीव से बेहद सस्ती पड़ती है।
कई कंपनियों ने शुरू किए स्पेशल पैकेज
टूर एवं ट्रेवल कंपनियों और एजेंसियों ने फिलहाल मालदीव की बुकिंग पूरी तरह बंद कर दी है। इसके साथ ही अपनी ऑनलाइन साइट पर भी बहिष्कार किया है। वहीं, देश में लक्षद्वीप, केरल और पहाड़ों पर जाने के लिए स्पेशल पैकेज शुरू किए गए हैं। इनमें यात्रा, होटल और अन्य पर्यटन सुविधाओं में छूट के विकल्प दिए जा रहे हैं।