मथुरा। जम्मू कश्मीर में 26 पर्यटकों की पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा की गई निर्मम हत्या के विरोध में वात्सल्य ग्राम द्वारा भूतेश्वर चौराहा से गोवर्धन चौराहा तक “हुंकार रैली” निकाली गई। जिसमें वात्सल्य ग्राम के कर्मचारी एवं संविद गुरुकुलम बालिका सैनिक स्कूल की छात्राएं तथा कृष्णा ब्रम्ह रतन विद्या मंदिर, वैशिष्टयम के बच्चे हाथों में स्लोगन लिखी तख़्तियाँ, काले झण्डे लेकर अपना आक्रोश प्रकट कर रहे थे। बच्चों के साथ-साथ सैकड़ो लोगों ने आतंकवाद के विरोध में हाथों में काली पट्टी बांध रखी थी।
सभी लोग चुप्पी तोड़ो हुंकार भरो- आतंकवाद पर बार करो, जन-जन ने अब ठाना है- आतंकवाद मिटाना है। याचना नहीं अब रण होगा- संग्राम महा भीषण होगा। के नारे लगाते हुए चल रहे थे। सैन्य छात्राओं का जोश देखते ही बनता था । वन्दे मातरम, भारत माता की जय, पाकिस्तान होश में आओ, मुर्दावाद-मुर्दावाद पाकिस्तान मुर्दावाद के नारों से आकाश गुंजायमान हो रहा था। हर वर्ग के सैकड़ों गणमान्य नागरिक, साधु संत एवं अनेक संस्थाओं के लोग समर्थन करते हुए साथ चल रहे थे।इस रैली में चौधरी लक्ष्मी नारायण ,मंत्री ,उत्तर प्रदेश सरकार और नगर विधायक कान्त शर्मा ने रैली को झण्डी दिखाकर रवाना किया।रैली में स्वामी सत्यशील, समविद शिक्षा निदेशक सुमनलता, प्रधानाचार्य लैं. कर्नल वन्दना तिवारी, महेश खण्डेलवाल,राजेश कुमार पाण्डेय, मीनाक्षी अग्रवाल, सीमा शर्मा, कैप्टन कोमल सिंह, कैप्टन हरिहर शर्मा,विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। वही दूसरी तरफ काशी विद्वत् परिषद पश्चिमी भारत के तत्वावधान में कार्ष्णी नागेन्द्र महाराज के सान्निध्य में वृंदावन के विद्यापीठ चौराहा से बिहारी जी मुख्य मार्ग से होते हुए अठखंभा बाजार तक साधु संत धर्माचार्यों द्वारा कश्मीर के पहलगाम में घटी घटना के विरोध में हिंदू जागरूकता अभियान चलाया गया ।संत धर्माचार्यों ने व्यापारी बंधुओं से अपील की गैर मुस्लिमों को ही अपने यहाँ कार्य में लगायें ।
कार्ष्णी नागेन्द्र महाराज ने कहा अब विधर्मी लोगों का पूर्णतः बहिष्कार होना चाहिए, जन सम्पर्क के दौरान बिहारी जी मंदिर के पास कुछ ऐसी भी दुकान पायी गई जो कि मुसलमान की है और नाम छुपाकर व्यापार कर रहे है । उनको भी चेतावनी देते हुए कहा व्यापार करो पर धर्म और पहचान छुपाकर नहीं । और अगर पहचान छुपायी तो कानूनी कार्यवाही होगी ।पंकज शास्त्री जी ने व्यापारी बंधुओं से अनुरोध किया कि अगर आप अपनी बहन बेटियों को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो सर्व प्रथम इनका आर्थिक बहिष्कार करें।आचार्य सुमन्त कृष्ण शास्त्री ने अपना रोष प्रकट करते हुए कहा कि जिस तरह पहलगाम में जाति धर्म पूंछ कर हिन्दू पर्यटकों की हत्या की गई है अब हिंदुओं को भी जाति धर्म के आधार पर ही पता करके विधर्मियों का सार्वजनिक बहिष्कार करना चाहिए।आचार्य हरिहर मुद्गल महाराज ने कहा अब कोई भाई चारा नहीं बहुत हो गया अब तो मुंह तोड़ जवाब देने का वक्त आ गया है ।
आचार्य सुरेश चंद्र शास्त्री महाराज न कहा इन विधर्मियों के द्वारा निरंतर हमारे सनातन को चोट पहुंचाई जा रही है, कभी हिंदुओं पर हमला, कभी गौ माता पर अत्याचार, भारत सरकार को अब सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।प्रियाशरण महाराज ने कहा इन जिहादियों को तत्काल प्रभाव से भारत से बाहर निकाल देना चाहिये, निरन्तर हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं। रैली में अनेक साधु संत धर्माचार्य, समाज सेवी, व्यापारी वर्ग के लोग शामिल हुए, महामंडलेश्वर स्वामी वेदानंद महाराज, स्वामी हरि कृष्णानंद महाराज, आचार्य राजू भैया महाराज, अशोक कृष्ण महाराज, हरिवंश महाराज, बंटी बाबा, गोविंद खंडेलवाल आदि अनेक हिंदू संगठन के सदस्य उपस्थित रहे ।