मथुरा। विश्व हिंदू परिषद अखिल भारतीय प्रचार-प्रसार मंत्री पंडित नवीन गौड़ ने गोवा प्रदेश में हो रहे निरंतर धर्मांतरण को लेकर वहां के मुख्यमंत्री डॉक्टर प्रमोद सावंत से चिंता जताई। डॉक्टर प्रमोद सावंत ने कहा कि इस विषय को लेकर वह भी काफी चिंतित हैं। उन्होंने विश्व हिंदू परिषद अखिल भारतीय प्रचार-प्रसार मंत्री पंडित नवीन गौड़ को आश्वासन दिया कि वह इस विषय पर बहुत ही गंभीरता के साथ ध्यान देंगे एवं किए जा रहे धर्मांतरण के मामलों पर नकेल कसी जाएगी। पंडित नवीन गौड़ ने कहा कि देश एवं प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के बाद भी अगर धर्मांतरण हो रहा है तो यह बात चिंता करने योग्य है एवं हिंदू सनातन को शर्मसार करने वाली बात है।
तत्काल प्रभाव से धर्मांतरण को गोवा प्रदेश में प्रतिबंधित करना चाहिए। जो भी व्यक्ति इस प्रकार के कृत्यों को करता हुआ पाया जाए उस पर कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। धर्मांतरण को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिन हिंदू भाई बहनों का धर्मांतरण हुआ है उनका परावर्तन कराकर उनकी पुनः हिंदू धर्म में घर वापसी होनी चाहिए। गोवा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर प्रमोद सावंत को भेंट स्वरूप शाश्वत हिंदू पुस्तक दी। मुख्यमंत्री ने पंडित नवीन गौड़ को आत्मनिर्भर भारत – स्वयंपूर्ण गोवा नामक पुस्तक भेंट स्वरूप प्रदान की। जल्द से जल्द बांके बिहारी जी के दर्शन हेतु मथुरा आने का आश्वासन दिया। इस अवसर अमित व राहुल फौजदार उपस्थित रहे।