टीएमसी से जारी किया चुनावी घोषणा पत्र, कहा- CAA रद्द करेंगे, NRC और UCC लागू नहीं होने देंगे

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। टीएमसी ने अपने मेनिफेस्टो में कई ऐसे वादे किये हैं, जिस पर जमकर सियासी बवाल होने की संभावना है. बीजेपी ने इसे लेकर निशाना साधना भी शुरू कर दिया है। मेनिफेस्टो में टीएमसी ने CAA (नागरिकता संसोधन कानून) रद्द करने का वादा किया है। इसके साथ ही टीएमसी ने एनआरसी और यूसीसी लागू नहीं होने देने का वादा किया है।

टीएमसी ने आज कोलकाता में लोकसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी कर दिया है. टीएमसी नेताओं की मौजूदगी में घोषणा पत्र जारी हुआ। इसमें कई ऐसे वादे हैं, जिससे विवाद होना भी शुरू हो गया है। घोषणा पत्र के अनुसार, टीएमसी ने वादा किया है कि वह पश्चिम बंगाल में CAA लागू नहीं होंगे देगी। इसके साथ ही एनआरसी और यूसीसी भी बंगाल में लागू नहीं होने देने का वादा किया।
इस बीच असम में रैली के दौरान ममता बनर्जी ने भी इसे लेकर बयान दिया है। ममता बनर्जी ने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन के सत्ता में आने पर एनआरसी, सीएए को रद्द कर देंगे. असम के सिलचर में ममता बनर्जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पर पूरे देश को ‘‘डिटेंशन कैंप’’ बना देगी।अगर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ सत्ता में आता है तो संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (एनआरसी) को खत्म कर दिया जाएगा।

असम में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के चार उम्मीदवारों के समर्थन में यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने दावा किया कि अगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटते हैं तो देश में ‘‘लोकतंत्र नहीं बचेगा और चुनाव नहीं होंगे। ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि उन्होंने (भाजपा) पूरे देश को डिटेंशन कैंप बना दिया है। मैंने अपने जीवन में इतना खतरनाक चुनाव कभी नहीं देखा।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी टीएमसी सभी धर्मों से प्यार करती है और नहीं चाहती कि धार्मिक आधार पर लोगों के बीच भेदभाव हो. बनर्जी ने रैली में कहा- ‘अगर ‘इंडिया’ गठबंधन जीतता है, तो एनआरसी, सीएए और समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू नहीं होगी। हम सभी भेदभावपूर्ण कानूनों को रद्द कर देंगे।’’ उन्होंने लोगों से लोकसभा चुनाव में असम में टीएमसी के सभी चार उम्मीदवारों के लिए वोट करने की अपील की और घोषणा की कि उनकी पार्टी 2026 के राज्य विधानसभा चुनाव में सभी 126 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बनर्जी ने कहा, ‘‘यह सिर्फ एक ट्रेलर है…फाइनल अभी बाकी है। मैं फिर आऊंगी।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top