केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से मुंबई में रतन टाटा के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि दी।
अमित शाह ने X प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में लिखा, “रतन टाटा को हमेशा देशभक्ति और ईमानदारी के प्रतीक के रूप में याद किया जाएगा। उन्होंने टाटा समूह को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई और एक सम्मानित उद्योगपति के रूप में अपनी पहचान बनाई। उनका जीवन और राष्ट्र के प्रति समर्पण भारत के औद्योगिक क्षेत्र में ध्रुव तारे के समान है।”
शाह ने कहा कि रतन टाटा ने स्वच्छ कॉर्पोरेट गवर्नेंस और नियमों का पालन करते हुए टाटा समूह का नेतृत्व किया और टाटा ट्रस्ट के माध्यम से समाज की बेहतरी के लिए काम किया। उन्होंने कहा कि रतन टाटा की विरासत आने वाले समय में देश के औद्योगिक क्षेत्र के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी रहेगी।
शाह ने अपनी एक अन्य पोस्ट में कहा, “रतन टाटा ने निस्वार्थ भाव से अपना जीवन राष्ट्र के विकास के लिए समर्पित किया। उनके उत्साह और प्रतिबद्धता ने लाखों सपनों को जन्म दिया, और वे हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेंगे।”
Have joined millions of Indians to grieve the sad demise of Ratan Tata Ji. Also laid a wreath on behalf of PM Shri Narendra Modi Ji.
Ratan Tata Ji will always be remembered as a beacon of patriotism and integrity. As an industrialist respected across the world, he steered Tata… pic.twitter.com/V6OHbcVKZx
— Amit Shah (@AmitShah) October 10, 2024