मथुरा। अनुराग कश्यप द्वारा ब्राह्मणों के खिलाफ दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेकर ब्राह्मण सेवा संघ ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में कहा गया कि अनुराग कश्यप ने ब्राह्मणों के लिए उत्तेजना पूर्वक अपशब्दों का प्रयोग किया है।इससे संपूर्ण ब्राह्मण समाज आहत है।राष्ट्रीय ब्राह्मण सेवा संघ के अध्यक्ष आचार्य आनंद बल्लभ गोस्वामी ने कहा कि अनुराग कश्यप की यह भाषा ब्राह्मण समाज के लिए अपमानजनक और अपमानित करने वाली है, बल्कि यह सामाजिक सद्भाव को बिगड़ने, सामाजिक वैमनुष्यता बढ़ावा देने वाली है और सामुदायिक तनाव को बढ़ाने वाली है।
यह टिप्पणी संविधान के सिद्धांतों का उल्लंघन करती है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष गोविंद नारायण शर्मा, मृदुल कांत शास्त्री, गोपेश बाबा, जिला विधिक सलाहकार दिनेश चंद्र शर्मा, बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष भानु प्रकाश गौतम, लाला पहलवान, राघव भारद्वाज, बृजवासी पंडा समाज के अध्यक्ष श्यामसुंदर गौतम , अमित भारद्वाज, नीरज गौड आदि उपस्थित रहे।