उतराखंड। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है, जिसको लेकर पूरा देश भक्ति रस में डूबा हुआ है। इसी के चलते कई भाषाओं में राम जी के गाने गाए जा रहे हैं, जिसमें सबसे पहले “राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी” गाना आया उसके पश्चात भी कई ऐसे ही भक्ति रस से पूर्ण गाने सुनने को मिले हैं। अब एक और भक्ति रस से पूर्ण राम जी का गाना गढ़वाली भाषा में गया गया है, जिसका आज पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विमोचन किया है।
दरअसल 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश के साथ-साथ देवभूमि उत्तराखंड का भी माहौल भक्ति रस से पूर्ण राम में हो रहा है। आज शनिवार को उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने डिफेंस कॉलोनी आवास पर उत्तराखंड की एक लोक गायिका पूनम सती द्वारा गढ़वाली में गाएं गए श्री रामलला के स्वागत गीत का विमोचन किया है।
इस भजन को लेकर पूर्व सीएम का कहना है कि आजादी के बाद देश में यह दूसरा ऐसा अवसर आया है जब पूरा देश उत्साहित दिख रहा है और एक साथ मिलकर जश्न मनाया जा रहा है। रामलाल के रामलाल के अयोध्या में बनाए गए मंदिर को लेकर देश में जो उत्साह है और जश्न मनाया जा रहा है उसी के लिए लोक गायिका पूनम ने यह सुंदर गीत गया है।
पूर्व सीएम ने लोक गायिका पूनम को सुंदर राम भजन “औणा छन श्री राम जी” गाने के लिए बधाइयां दीं है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि पूरा देश जहां एक और राम में हो रखा है वहीं विपक्ष के अंदर इस बात को लेकर बौखलाहट देखी जा सकती है।