नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में महिला डॉक्टर से हुए रेप और हत्या के मामले पर किसान नेता राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा किया कि इस केस को लेकर हो रहे प्रदर्शन के जरिए ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के खिलाफ प्रोपेगेंडा चलाया जा रहा है।
राकेश टिकैत ने कहा, “मामले की सीबीआई जांच हो रही है। मैंने जो कहा था वह यह था कि देश में कई अन्य घटनाएं हुई हैं, लेकिन इस एक घटना को हाईलाइट किया जा रहा है और टीवी चैनल पिछले 8-10 दिनों से यह खबर दिखा रहे हैं। क्या ऐसा इसलिए है क्योंकि वहां (पश्चिम बंगाल) विपक्ष (टीएमसी) की सरकार है?”
#WATCH | On Kolkata woman doctor rape & murder, farmer leader Rakesh Tikait says, "There is CBI investigation happening in the case…What I had said was that many other incidents have happened in the country, but this one incident is being highlighted and TV channels have been… pic.twitter.com/tS0LKQaa8h
— ANI (@ANI) August 21, 2024
राकेश टिकैत का बीजेपी पर निशाना
किसान नेता ने आगे कहा, “यहां तक कि पंजाब से भी तार जोड़े जा रहे हैं। ये लोग चाहते हैं कि विपक्षी सीएम जेल में रहें, लेकिन अगर यही विपक्षी नेता सरकार (भाजपा) में शामिल हो जाते हैं तो वे ठीक हो जाते हैं।”
बीजेपी ने बयान को बताया शर्मनाक
वहीं, बीजेपी ने राकेश टिकैत के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इसे शर्मनाक करार दिया है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने बुधवार को कहा, “यह सबसे शर्मनाक बयान है जो राकेश टिकैत जैसे व्यक्ति दे सकते हैं और वह भी तब जब राहुल गांधी कहते हैं कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज बलात्कार और हत्या का पूरा मामला ध्यान भटकाने वाला है। उन्होंने कहा कि यह ममता बनर्जी की सरकार के खिलाफ एक साजिश है, पिछले 10 दिनों से यह दुष्प्रचार किया जा रहा है।”
‘क्या सुप्रीम कोर्ट दुष्प्रचार में शामिल है?’
भाजपा नेता ने कहा, “मैं टिकैत और उनके समर्थकों और इंडी गठबंधन के संरक्षकों से पूछना चाहता हूं- क्या सुप्रीम कोर्ट का हस्तक्षेप भी दुष्प्रचार और साजिश है? सुप्रीम कोर्ट ने ममता बनर्जी सरकार की आलोचना की और संकेत दिया कि कैसे सबूतों को संस्थागत रूप से छुपाया जा रहा है। क्या सुप्रीम कोर्ट दुष्प्रचार में शामिल है? क्या हाईकोर्ट, जिसने जांच को सीबीआई को सौंप दिया, दुष्प्रचार और साजिश में शामिल है?”
‘क्या पीड़िता के मां-बाप साजिश का हिस्सा हैं?’
पश्चिम बंगाल सरकार पर निशाना साधते हुए पूनावाला ने कहा कि डॉक्टरों और प्रदर्शनकारियों की आवाज दबाने का तानाशाही रवैया अपनाया गया है। उन्होंने कहा, “हमें बताएं कि जो माता-पिता न्याय की मांग कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ममता बनर्जी न्याय सुनिश्चित नहीं कर रही हैं, क्या वे दुष्प्रचार और साजिश का हिस्सा हैं? लेकिन इंडी गठबंधन के नेता कुछ क्यों कहेंगे? राहुल गांधी इसे ध्यान भटकाने वाला कहते हैं।”