Date:

राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को दी चेतावनी, कहा- ‘हम किसी को छुएंगे नहीं लेकिन छुआ तो छोड़ेंगे नहीं’

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार चरम पर है। सभी पार्टियां पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतर रही हैं। इसी क्रम में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को जम्मू कश्मीर में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पड़ोसी देशों (पाकिस्तान और चीन) को भी चेतावनी दे डाली.।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने दुनिया को दिखाया है कि वह उरी और पुलवामा आतंकी हमलों के बाद सीमा के भीतर और उससे परे अपने लक्ष्यों को निशाना बनाने की ताकत रखता है. सितंबर 2016 में आतंकवादियों ने सीमावर्ती शहर उरी में एक सैन्य शिविर पर हमला किया, जिसमें 19 सैनिक मारे गए।

कुछ दिन बाद, भारतीय सेना ने सीमा पार लक्षित हमला किया और आतंकवादियों के ‘लॉन्च पैड’ को नष्ट कर दिया। फरवरी 2019 में, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों द्वारा उनके काफिले पर किए गए आत्मघाती हमले में 40 से अधिक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान मारे गए थे। हमले के बारह दिन बाद भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकवादी शिविर को नष्ट कर दिया.कठुआ में भाजपा उम्मीदवार जितेंद्र सिंह के समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘पहले भारत को नरम रुख वाला राष्ट्र माना जाता था। भारत ने न तो किसी देश पर हमला किया है और न ही किसी विदेशी भूमि पर कब्जा किया है, जो उसका चरित्र है।’उन्होंने कहा, ‘लेकिन जब उरी और पुलवामा हुआ तो भारत ने कड़ा संदेश दिया कि हम किसी को नहीं छुएंगे, लेकिन अगर किसी ने छुआ तो हम उसे छोड़ेंगे भी नहीं।’ प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री सिंह, उधमपुर संसदीय क्षेत्र से तीसरी बार चुने जाने के लिये प्रयासरत हैं, जहां 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होना है।

उन्होंने कहा, ‘हमारे पास अपनी सीमाओं के भीतर और उसके पार कहीं भी (हमारे लक्ष्यों पर) हमला करने की क्षमता और शक्ति है। उन्होंने इसका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को दिया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top