छठ पूजा और दिवाली के लिए रेलवे ने की बड़ी तैयारी, 108 ट्रेनों में जनरल कोच और 12,500 स्पेशल कोच का किया प्रावधान

नई दिल्ली। त्योहारी सीजन को देखते हुए रेलवे ने बड़ी घोषणा की है। छठ पूजा और दिवाली के मौके पर देश भर में बिहार और उत्तर प्रदेश जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इस बार भी खास तैयारियां की हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इस फेस्टिव सीजन में 108 ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाए गए हैं। साथ ही, छठ पूजा और दिवाली के लिए 12,500 कोच का प्रावधान किया गया है।

रेल मंत्री ने बताया कि साल 2024-2025 में अब तक कुल 5,975 ट्रेनों को अधिसूचित किया गया है, जो देशभर में एक करोड़ से अधिक यात्रियों को यात्रा की सुविधा प्रदान करेगी।

आनंद विहार-बरौनी स्पेशल ट्रेन
25 सितंबर को आनंद विहार से बरौनी के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई थी। यह ट्रेन 6 अक्टूबर से 17 नवंबर तक चलेगी और आनंद विहार से लखनऊ होते हुए बरौनी पहुंचेगी। ट्रेन में 16 थर्ड AC कोच और 2 पावर कार समेत कुल 18 कोच होंगे।

यूपी-बिहार जाने वालों के लिए बड़ी राहत
हर साल दिवाली और छठ पूजा के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उत्तर प्रदेश और बिहार जाते हैं। इन त्योहारों का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व है, और इसी दौरान परिवारों से मिलने का भी यह अहम अवसर होता है। बड़ी संख्या में यात्रियों के चलते ट्रेनों में सीटें जल्दी ही वेटिंग में चली जाती हैं, और यात्रा करने में काफी मुश्किलें आती हैं। रेलवे के इस नए निर्णय से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top